हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसारः सिवानी में भीषण सड़क हादसा, दो कारों पर पलटा टैंकर, 4 की मौत

सिवानी मंडी में भीषण सड़क हादसा होने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.

tanker overturned on two cars in sewani
सिवानी में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Dec 15, 2019, 9:06 PM IST

हिसार: हिसार राजगढ़ रोड पर रविवार शाम को सिवानी के पास हुए एक हादसे में गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार व उनकी दो बहन तथा चालक की मौत हो गई. मृतकों की पहचान रजिस्ट्रार अनिल पुंडीर, उनकी दो बहनों सुशीला व उषा तथा चालक तलवंडी राणा गांव निवासी बलबीर के रूप में हुई है.

भीषण हादसे में चार लोगों की मौत
आपको बता दें कि सिवानी मंडी के गैंडावास के नजदीक रविवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एलपीजी से भरा एक गैंस टैंकर दो कारों के ऊपर पलट गया. एक कार में सवार 5 सवारियां तो निकल गई, लेकिन दूसरी कार में सवार गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार के रजिस्ट्रार, उनकी दो बहनों व ड्राइवर की नीचे दबे रहने से मौत हो गई.

सिवानी में भीषण सड़क हादसा

टैंकर अनियंत्रित होकर कार पर पलटा
जानकारी के मुताबिक सिवानी मंडी के गैंडावास के पास दो गाड़ियों के पीछे गैस से भरा टैंकर चल रहा था. तीनों हिसार की तरफ जा रहे थे. लेकिन अचानक सबसे आगे चल रही कार ने ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही दूसरी गाड़ी ने ब्रेक लिया. जिसकी वजह से टैंकर को भी ब्रेक लेनी पड़ी और वो अनियंत्रित होकर दोनों कारों के ऊपर पलट गया.

बुरी हालत में बाहर निकाले गए शव
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के बाद क्रेन से जब टैंकर को हटाया गया तो चारों के शव बुरी हालत में बाहर निकाले गए. टैंकर चालक मौके से फरार हो गए. सिवानी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: ये है फौजियों का गांव जाटूसाना, हर युद्ध में इस गांव के जवानों ने दिया है योगदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details