हिसार: प्रदेशभर में जहां सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को कर्मचारियों ने मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए सोनाली फोगाट को गिरफ्तार करने की मांग की तो वहीं हिसार में सोनाली फोगाट के पक्ष में उनके समर्थक इकट्ठे हुए जिन्होंने सोनाली फोगाट के पक्ष में धरना प्रदर्शन करते हुए सचिव सुल्तान की गिरफ्तारी की मांग की.
सोनाली फोगाट के समर्थक उतरे समर्थन में
हिसार की अनाज मंडी में किए गए इस प्रदर्शन में पहुंची कुछ महिलाओं ने तो इस प्रकरण के लिए सोनाली फोगाट को खुलेआम बधाई दी. महिलाओं ने यहां तक कह डाला कि अगर उनके स्थान पर वह रही होती तो सचिव की डबल पिटाई करती.
डीएसपी हेड क्वार्टर अशोक कुमार ने कहा कि उन्हें सोनाली फोगाट की ओर से ज्ञापन मिला है जिससे उच्च अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई हेतु भेज दिया जाएगा. जिसमें उन्होंने बालसमंद में हुए प्रकरण पर सचिव सुल्तान की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं इस दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर अपने बयान में पहले माननीय शब्द लगाकर सोनाली फोगाट को संबोधित करना चाह रहे थे, लेकिन वहीं बीच में रुककर उन्हें श्रीमती सोनाली फोगाट संबोधित कर अपने बयान को पूरा किया.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी: सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी
बता दें कि, बीते शुक्रवार को हिसार के बालसमंद में बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों के साथ पिटाई कर दी थी. बीजेपी नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सोनाली फोगाट के खिलाफ मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था तो वहीं सोनाली फोगाट की शिकायत पर सुल्तान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वहीं एक दूसरे पर कार्रवाई को लेकर अब दोनों पक्षों की ओर से प्रदेश में प्रदर्शन किए जा रहे हैं.