हिसार:हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और उसके बाद जलाने की घटना अब पूरे देश में जनांदोलन का रूप लेती जा रही है. डॉक्टर को न्याय दिलवाने के लिए हिसार शहर के कई स्कूलों के छात्रों में रोष मार्च निकाला और सरकार से महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग की. इस रैली में अध्यापक, छात्राएं और शहर भर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
छात्रों ने निकाला रोष मार्च
इस मौके पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने दुष्कर्मियों को तुंरत फांसी देने की मांग की. गर्ग ने कहा कि दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध करने वाले के साथ सख्ती से कार्यवाही करके उन्हें फांसी की सजा देनी चाहिए. इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी? कि निर्भया कांड करने वाले अपराधियों को 7 साल होने के बावजूद भी दोषियों को फांसी नहीं दी जा सकी है. ऐसी घटनांए देशभर में खराब माहौल पैदा करती हैं.
दुष्कर्म के आरोपी को मिले फांसी