हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हैदराबाद की महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए हिसार में छात्रों ने निकाला रोष मार्च - hisar news in hindi

हिसार में छात्र- छात्राओं में ने शहर भर में रोष मार्च निकाला. छात्रों के इस रोष मार्च में शहर भर के जन प्रतिनिधि शामिल हुए. लोगों ने सरकार और प्रशासन से दोषियों को फांसी की सजा की मांग की.

students march in hisar
students march in hisar

By

Published : Dec 4, 2019, 11:36 PM IST

हिसार:हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और उसके बाद जलाने की घटना अब पूरे देश में जनांदोलन का रूप लेती जा रही है. डॉक्टर को न्याय दिलवाने के लिए हिसार शहर के कई स्कूलों के छात्रों में रोष मार्च निकाला और सरकार से महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग की. इस रैली में अध्यापक, छात्राएं और शहर भर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

छात्रों ने निकाला रोष मार्च

इस मौके पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने दुष्कर्मियों को तुंरत फांसी देने की मांग की. गर्ग ने कहा कि दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध करने वाले के साथ सख्ती से कार्यवाही करके उन्हें फांसी की सजा देनी चाहिए. इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी? कि निर्भया कांड करने वाले अपराधियों को 7 साल होने के बावजूद भी दोषियों को फांसी नहीं दी जा सकी है. ऐसी घटनांए देशभर में खराब माहौल पैदा करती हैं.

हैदराबाद की महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए हिसार में छात्रों ने निकाला रोष मार्च

दुष्कर्म के आरोपी को मिले फांसी

साथ ही इस मौके पर पहुंचे लोगों ने कहा कि सरकार और विपक्ष को एकजुट होकर पराधियों को मौके पर ही सजा मिले ऐसी व्यवस्था करनी होगी, ताकि कोई भी अपराधी देश में ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत ही ना सके. अदालत द्वारा अपराधियों को फांसी की सजा सुनाने के बाद देश में ऐसा कानून बनना चाहिए जिससे कि अपराधी को अपील माफी का अधिकार ही न हो.

ये भी पढ़ें: -अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव: लोक संस्कृति के रंगों से सराबोर हुआ ब्रह्मसरोवर तट

सरकार बनाए कड़ा कानून

वहीं प्रिंसिपल सविता गुप्ता ने कहा की ऐसे अपराधियों को नपुंसक बनाकर फांसी की सजा देनी चाहिए. इन लोगों की वजह से महिलाएं और बच्चियां घर से निकलने में डरती हैं. देश में अपराध रोकने के लिए सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details