हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसारः नारनौंद में निजी स्कूल के बच्चों ने की अनोखी फेयरवेल पार्टी - न्यू आरडी स्कूल फेयरवेल पार्टी हिसार

नारनौंद में निजी स्कूल के बच्चों ने अनोखी फेयरवेल पार्टी मनाई. बच्चों ने नारनौंद की गौशाला में जाकर गायों के साथ फेयरवेल पार्टी मनाई. 12वीं कक्षा के स्कूली बच्चों ने गौशाला में जाकर गायों को गुड व दलिया खिलाकर फेयरवेल पार्टी की.

farewell party in gaushala hisar
farewell party in gaushala hisar

By

Published : Feb 19, 2020, 10:58 PM IST

हिसार: अक्सर देखने में आता है कि जब स्कूली बच्चे फेयरवेल पार्टी मनाते हैं तो पार्टी में नाच गाना व फास्ट फूड का प्रयोग करते हैं लेकिन गांव पेटवाड के न्यू आरडी स्कूल के बच्चों ने एक मिसाल कायम करते हुए अपनी फेयरवेल पार्टी के नाम पर पैसे इकट्ठे किए और उन पैसों के साथ गुड व दलिया खरीदा और नारनौंद की गौशाला में जाकर गायों के साथ फेयरवेल पार्टी मनाई.

ऐसी पार्टी शायद ही कहीं देखने को मिले जो इस स्कूल के 12वीं के बच्चों ने मनाई है. अध्यापक जसमेर ने कहा कि स्कूल में फेयरवेल पार्टी करनी थी. विद्यार्थियों और स्कूल टीचर ने मिलकर सोचा कि क्यों ना कुछ हटकर किया जाए. पश्चिमी सभ्यता को छोड़कर क्यों ना एक सेवा की जाए और जो खर्चा पार्टी के लिए इकट्ठा किया गया उस खर्चे से गौशाला में जाकर गायों की सेवा में खर्चा लगाया जाए.

नारनौंद में निजी स्कूल के बच्चों ने की अनोखी फेयरवेल पार्टी.

ये भी पढे़ं-हरियाणा बजट 2020, जानिए क्या है यमुनानगर की महिलाओं की उम्मीदें

हम सबने मिलकर के यह निर्णय लिया और हमने यहां पहुंचकर गायों को दलिया, गुड खिलाया. विद्यार्थी मनीषा ने कहा कि हम फेयरवेल पार्टी प्लान कर रहे थे लेकिन अचानक मन में आया कि कुछ अलग करके दिखाएं. पार्टी के लिए हमने आपस में पैसे भी कट्ठे कर लिए थे लेकिन हमें प्रेरणा मिली और उसी के तहत हमने आज गौशाला में आकर गायों को गुड व दलिया खिलाया है.

विद्यार्थियों ने एक अच्छी पहल करने की कोशिश की है. विद्यार्थियों ने पश्चिमी सभ्यता को छोड़कर एक नई पहल की है और हम यह उम्मीद करते हैं कि बाकी विद्यार्थी भी इससे प्रेरणा लेकर इस कार्य में अपने कदम आगे बढ़ाएं ताकि गायों की सेवा भी हो सके.

ये भी पढ़ेंःकुरुक्षेत्रः कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप, 50 लोग बेहोश, कुछ की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details