हिसार:श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अनाज मंडी में धान, बाजरा व नरमा आदि फसलों की खरीद में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने दें. उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसी किसानों की फसल को निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने उपरांत उठान कार्य भी तेजी से करवाएं.
बरवाला के एसडीएम राजेश कुमार ने भी मार्केट कमेटी व खरीद एजेंसी के अधिकारियों के साथ बुधवार को उकलाना व बरवाला की अनाज मंडियों में जाकर स्वयं खरीद कार्यों का निरीक्षण किया और खरीद कार्यों का जायजा लिया. एसडीएम राजेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को अनाज मंडी में फसल बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना आने दी जाए और अगर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो उसका प्राथमिकता के तौर पर समाधान करवाया जाए.
उन्होंने धान की ढेरियों पर जाकर सरकारी रेट पर खरीद एजेंसी से खरीद करवाई और किसानों से मिलकर खरीद कार्यों के बारे में बातचीत की. उन्होंने किसानों से कहा कि यदि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वे तुरंत इस बारे में उन्हें सूचित करें ताकि उसका समाधान किया जा सके.