हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार के शहीद जवान सतपाल भाकर को बेटी ने दी मुखाग्नि - हिसार शहीद जवान अंतिम संस्कार

लद्दाख सड़क हादसे में शहीद हुए अग्रोहा के सतपाल भाकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल, राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, एसडीएम राजेंद्र सिंह ने शहीद को पुष्पांजलि भेंट की.

State funeral of martyr soldier of Hisar with state honor
हिसार के शहीद जवान सतपाल भाकर को बेटी ने दी मुखाग्रि

By

Published : Aug 19, 2020, 4:51 PM IST

हिसार: लद्दाख में 15 अगस्त को सड़क हादसे में शहीद हुए अग्रोहा के सतपाल भाकर का बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद की साढ़े चार वर्षीय बेटी साक्षी ने पिता को मुखाग्रि दी. इस दौरान भारत माता की जय, शहीद सतपाल अमर रहे के नारे लगाए गए.

सतपाल भाकर लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे. 7 महीने पहले ही वो छुट्टियों में घर आए थे. 15 अगस्त को लद्दाख में हुई एक सड़क दुर्घटना में वो शहीद हो गए थे. आज उनके पार्थिव शरीर को सेना द्वारा हिसार लाया गया. जिसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर का अग्रोहा स्थित शमशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

शमशान घाट में भारतीय सेना के सीईओ सुरेश राय ने शहीद को सलामी दी और सेना के जवानों ने फायरिंग कर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की. सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल, राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, एसडीएम राजेंद्र सिंह, राज्यमंत्री अनूप धानक के प्रतिनिधि के रूप में उनके भाई सतीश कुमार, बीडीपीओ मनोज कुमार, सरपंच बलबीर भांभू, पिता बलवान, पुलिस थाना प्रभारी गुरदीप, जजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन छाजूराम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने शहीद को पुष्पांजलि भेंट की.

वहीं हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने शहीद सतपाल के परिजनों से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि शहीद सतपाल देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं और पूरे देश को उन पर गर्व है. वहीं इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन शहीद के परिवार के साथ है.

ये भी पढ़ें:भारी बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे हुआ जलमग्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details