हिसार: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार और प्रशासन ने हिसार में शुक्रवार 15 मई से विशेष बस सेवा शुरू की गई है. बता दें कि प्रथम चरण में हिसार से पंचकूला के लिए बस सेवा शुरू की शुरुआत की गई है.
रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल के बताया कि रोडवेज बसों में यात्रा करने के लिए केवल ऑनलाइन पोर्टल haryana.gov.in के माध्यम से ही बुकिंग की जा जाएगी. उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए मार्गों का विवरण और किराए से संबंधित जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है.
हिसार बस स्टैंड पर बस का इंतजार करते यात्री बता दें कि बसों का परिचालन हरियाणा राज्य परिवहन के बस स्टैंड से निर्धारित बस स्टैंड तक किया जाएगा. रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों पर किसी भी यात्री को बस में चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कोरोना वायरस से प्रभावित जिलों से गुजरने वाली बसें बाईपास और फ्लाईओवर से गुजरेगी. रोडवेज महाप्रबंधक के अनुसार केवल कंफर्म बुकिंग वाले यात्रियों को ही बस अड्डे में प्रवेश की अनुमति होगी.
बता दें कि प्रत्येक बस में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अधिकतम 30 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा. बताया जा रहा है कि निर्धारित बस अड्डे में प्रवेश से पहले यात्रियों के थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और प्रत्येक यात्री के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़िए:सरकार मदद करना चाहती है तो कर्ज और बिजली बिल माफ करे- किसान
बिना मास्क पहने यात्री को बस में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अगर किसी कारण वश किसी मार्ग पर बस परिचालन संभव नहीं होगा तो प्रस्थान के समय से 2 घंटे पूर्व सूचना के आधार पर परिचालन रद्द कर दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में यात्री द्वारा दिया गया किराया वापस कर दिया जाएगा.