हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोनाली फोगाट की बहन रुकेश आदमपुर से लड़ेगी उपचुनाव, कुलदीप बिश्नोई के लिए बढ़ी चुनौतियां - रुकेश पूनिया लड़ेगी आदमपुर उपचुनाव

सोनाली फोगाट की राजनीतिक विरासत अब उनकी बहन रुकेश पूनिया (Sonali Phogat sister Rukesh) संभालेंगी. हिसार के जाट धर्मशाला में शनिवार को हुई महापंचायत में परिवार ने ये फैसला लिया. इसके साथ ही रुकेश पूनिया ने भी आदमपुर उपचुनाव में उतरने की तैयारी कर ली है. वहीं, रुकेश पुनिया के चुनाव में मैदान में उतरने से अब कुलदीप बिश्नोई के लिए चुनौतियां और भी बढ़ गई है.

Sonali Phogat sister Rukesh
सोनाली फोगाट की बहन रुकेश आदमपुर से लड़ेंगी उपचुनाव.

By

Published : Sep 25, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 1:31 PM IST

हिसार: आदमपुर उपचुनाव (Adampur by-election) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. सोनाली फोगाट के परिवार ने उनकी राजनीतिक विरासत अब उनकी बहन रुकेश पूनिया को सौंप दी है. रुकेश पूनिया ने भी आदमपुर उपचुनाव में उतरने की तैयारी कर ली है. 23 अक्टूबर को आदमपुर में सोनाली फोगाट के समर्थकों की एक जनसभा बुलाई गई है, जिसमें चुनाव को लेकर अहम घोषणा की जाएगी. अभी यह तय नहीं है कि रुकेश पुनिया किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी. रुकेश पुनिया के चुनाव में मैदान में उतरने से अब कुलदीप बिश्नोई के लिए चुनौतियां और भी बढ़ गई है. आदमपुर में बीजेपी के बहुत से समर्थक सोनाली फोगाट के साथ निजी तौर पर जुड़े हुए थे.

रुकेश पूनिया लड़ेगी आदमपुर उपचुनाव: रुकेश पूनिया के चुनावी मैदान में उतरने पर उनके पति अमन पुनिया (rukesh poonia adampur by election) का कहना है कि चुनाव लड़ने के लिए हम तैयार हैं और रुकेश पूनिया चुनाव में मैदान में जरूर उतरेगी, लेकिन अभी तक यह तय नहीं है कि किस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा जाएगा. 23 अक्टूबर को समर्थकों की बैठक बुलाई गई है. गौरतलब है कि हिसार के जाट धर्मशाला में शनिवार को हुई महापंचायत में परिवार ने फैसला लिया कि सोनाली फोगाट की विरासत अब उनकी बहन रुकेश पूनिया संभालेगी और सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट (Sonali Phogat daughter Yashodhara Phogat) ने पंचायत में खड़े होकर यह घोषणा की.

सोनाली फोगाट की बहन रुकेश.

रुकेश पूनिया साल 2012 से ही सोनाली फोगाट के साथ बीजेपी पार्टी में रही हैं और लगातार सोनाली फोगाट के साथ उनके कार्यक्रमों में भी नजर आती रही हैं. रूकेश पुनिया खुद अपना एक बुटीक चलाती हैं और उनके पति अमन पुनिया प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं. रुकेश पूनिया सोनाली के बेहद करीबी थीं और आखरी बार भी सोनाली फोगाट ने बहन रुकेश और अपने जीजा अमन पूनिया को खाना खाने के बाद तबीयत खराब होने की बात फोन पर कही थी.

सोनाली फोगाट और यशोधरा के साथ रुकेश पूनिया. (फाइल फोटो)

गोवा के एक होटल में हुई थी सोनाली की मौत:बता दें कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट का शव गोवा के एक होटल में मिला था. शुरुआत में मौत की वजह दिल का दौरा बताया (Sonali Phogat murder) गया, हालांकि सोनाली के परिवारवाले पहले दिन से ही इसे हत्या बता रहे थे. भाई ने पुलिस को सुधीर सांगवान (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) और सुखविंदर के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. जिसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद गोवा पुलिस ने क्लब के मालिक और दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

सोनाली फोगाट की बहन रुकेश आदमपुर से लड़ेगी उपचुनाव. (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें:रिंकू ढाका का गंभीर आरोप, सोनाली फोगाट की हत्या में हो सकती है कुलदीप बिश्नोई की भूमिका, पूछे ये सवाल

Last Updated : Sep 25, 2022, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details