हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोनाली का पीए करता था दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, पुलिस कंप्लेन में भाई ने लगाये ये बड़े आरोप - sonali phogat death police complain

क्या सोनाली फोगाट की हत्या की गई है. क्या सोनाली के खाने में जहर मिलाया गया था. क्या सोनाली की मौत के पीछे उनके पीए सुधीर सांगवान का हाथ है. सबसे बड़ा सवाल ये, क्या सुधीर सांगवान सोनाली का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल रहे थे. बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के बाद इस तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं. सबसे बड़े गंभीर आरोप सोनाली के भाई ने गोवा पुलिस को दी शिकायत में लगाया है. आइये आपको बताते हैं गोवा पुलिस को दी शिकायत में सोनाली फोगाट के भाई ने क्या क्या बातें कही है.

sonali phogat death police complain
sonali phogat death police complain

By

Published : Aug 24, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 5:35 PM IST

हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की अचनाक हुई मौत को उनका परिवार पचा नहीं पा रहा है. हर उनकी मौत को लेकर एक नया सवाल उठ रहा है. सबसे गंभीर आरोप सोनाली फोगाट की बहन उनके भाई रिंकू ने लगाये हैं. रिंकू ने गोवा पुलिस को सोनाली फोगाट की हत्या की शिकायत (Sonali Phogat death police complain) देकर सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवानऔर एक दूसरे व्यक्ति सुखविंदर के खिलाफ हत्या करने का सीधा आरोप लगाया है.

संपत्ति के लिए हुई हत्या- सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ने नार्थ गोवा के अंजुना थाने में दी अपनी शिकायत में कहा है कि सुधीर सांगवान (Sonali PA Sudhir suspect) और सुखविंदर ने संपत्ति हड़पने के लिए मेरी बहन सोनाली की हत्या की है. सुधीर सांगवान और सुखविंदर के अवाला भी कुछ लोग इस हत्या में शामिल हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद सोनाली के पीए सुधीर सांगवान को हिरासत में ले लिया गया है.

गोवा पुलिस को दी गई शिकायत.

खाने में मिलाया गया जहर- रिंकू ने सुधीर सांगवान पर दूसरा आरोप ये लगाया है कि मेरे जीजा अमन पूनिया के पास फोन आाय था कि सुधीर ने सोनाली के खाने में कुछ मिलाकर दिया है. सोनाली ने बताया था कि खाने में कुछ मिले होने के कारण शरीर में कुछ बेचैनी हो रही है. खाने में कुछ मिनाले की संदेह सोनाली फोगाट की बहन रेमन फोगाट ने भी मौत के कुछ ही घंटे बाद मंगलवार को लगाया था. रेमन ने कहा था कि उसके मां के पास सोनाली का फोन आया था और वो खाने के बाद घबराहट की बात कह रही थी.

गोवा पुलिस को दी गई शिकायत.

सुधीर सांगवान पर चोरी का आरोप- पुलिस को दिये गये शिकायत प्रार्थना पत्र में रिंकू ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर चोरी का आरोप भी लगाया है. शिकायत में कहा गया है कि सोनाली ने मरने से पहले 2021 में अपने घर में चोरी की बात बताई. सोनाली ने कहा कि ये चोरी सुधीर सांगवान ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी, जिस बारे में मैं कल हिसार आकर पुलिस को बताऊंगी और सुधीर को कड़ी सजा दिलाऊंगी.

गोवा पुलिस को दी गई शिकायत.

सुधीर सांगवान ने किया सोनाली का रेप- यही नहीं सोनाली फोगाट के भाई ने पुलिस कंप्लेन में सबसे बड़ा आरोप दुष्कर्म का लगाया है. पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि सोनाली ने मौत से पहले ये भी बताया था कि 3 साल पहले सुधीर सांगवान ने संतनगर हिसार में, मेरे घर पर खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर मेरे साथ बार-बार दुष्कर्म किया था. जिसकी सुधीर सांगवान ने वीडियो बना ली थी. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वो मुझे ब्लैक मेल कर रहा था.

फिलहाल सोनाली फोगाट की मौत का सच क्या है, ये जांच के बाद ही पता चल पायेगा. लेकिन इन आरोपों के बाद उनकी मौत को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है. इस मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस ने भी सोनाली की मौत को अप्राकृतिक मौत (अननेचुरम डेथ) बताया है. यानि ये बात साफ है कि सोनाली फोगाट की मौत संदेह के घेरे में है और हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता. बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death) की मौत सोमवार की रात गोवा के एक होटल में हो गई थी. सोनाली फोगाट के भाई रिंकू फोगाट ने ये भी आरोप लगाया है कि हम यहां गोवा में किए गए पोस्टमॉर्टम से संतुष्ट नहीं हैं. हम चाहते हैं कि इसे फिर से दिल्ली के एम्स में किया जाये. हमारी यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

गोवा पुलिस को दी गई शिकायत.

सोनाली फोगाट गोवा के बंबोलिम क्षेत्र में एक निजी रिजॉर्ट में रुकी हुई थीं. मंगलवार सुबह उनकी मौत की खबर आई. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को उन्हें हार्ट की समस्या हुई थी. उन्हें नजदीकी सेंट ऐंथनी अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार उन्हें हॉस्पिटल में मृत अवस्था में लाया गया था. गोवा पुलिस ने इस मामले में अननेचुरल डेथ का केस दर्ज किया है और पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही. अभी तक उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट की मौत पर बहुत बड़ा खुलासा, गोवा पुलिस ने दर्ज किया अप्राकृतिक मौत का मामला

ये भी पढ़ें- Sonali Phogat Death गोवा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस, पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर आरोपी

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोपाल कांडा की एंट्री, संदिग्धों की मदद करने का आरोप

Last Updated : Aug 25, 2022, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details