हिसार: सोनाली फोगाट के हिसार फार्म हाउस से सीसीटीवी चोरी (sonali phogat farm house cctv) होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पर चोरी के आरोपी शिवम को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. सदर थाना पुलिस ने सोनाली के परिवारजनों को थाने में बुलाकर जांच रिपोर्ट दिखाई है. आरोपी शिवम उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल रोहतक में रहता है. शिवम हिसार पुलिस के पास है और पुलिस ने इस बारे में शिवम को परिवार के सामने पेश कर बातचीत भी करवाई.
इसको लेकर सोनाली फोगाट के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि सारा मामला क्लियर हो गया है. जो चीजें गायब थी वो सब मिल गई हैं. कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम घटना के बाद डर गया था और इसलिए वह वहां से भाग गया था. अमन ने बताया कि उसने घटना के बाद सबसे पहले सुधीर सांगवान को फोन किया और कहा कि यहां सब आपका नाम ले रहे हैं. इसलिए वह डर गया और सुधीर ने उसे कहा कि तुम यहां से निकल जाओ. अमन पुनिया ने शिवम को लेकर कहा कि वह डरकर निकल गया था. उसका कोई कसूर नहीं है. हमने सदर थाना पुलिस को उसे छोड़ने के लिए बोल दिया है.