हिसार: मशहूर टीवी शो बिग बॉस के घर से बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट बेघर हो चुकी हैं. जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है बिग बॉस शो ज्यादा एंटरटेनिंग होता जा रहा है. शो में एक के बाद एक कंटेस्टेंट का पत्ता घर से कट रहा है. इस वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान तो नजर नहीं आए लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में घर का एक कंटेस्टेंट बेघर हो गया है. वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेने वालीं सोनाली फोगाट घर से बाहर हो गयी हैं.
बिग बॉस-14 में इस हफ्ते 4 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे, जिनमें रुबीना दिलैक, सोनाली फोगाट, निक्की तंबोली और राहुल वैद्य का नाम शामिल था. लेकिन सोनाली को बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया गया. सोनाली फोगाट इस हफ्ते कम वोट मिलने के कारण बेघर हो गई.
गौरतलब है कि सोनाली फोगाट इस समय घर में काफी बुरे दौर से गुजर रही थी. कुछ समय पहले ही सोनाली फोगाट की रुबीना दिलैक, निक्की तम्बोली और अर्शी खान से जबरदस्त लड़ाई हुई थी.