हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की जांच कर रही गोवा पुलिस ने उनकी मौत को अप्राकृतिक मौत (अननेचुरम डेथ) बताया है. यानि ये बात साफ है कि सोनाली फोगाट की मौत संदेह के घेरे में है और हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता. बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death) की मौत सोमवार की रात गोवा के एक होटल में हो गई थी. सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ने आरोप लगाया कि हम यहां गोवा में किए गए पोस्टमॉर्टम से संतुष्ट नहीं हैं. हम चाहते हैं कि इसे फिर से दिल्ली के एम्स में किया जाये. हमारी यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस को शिकायत देकर सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान (Sonali PA Sudhir is suspect) और एक दूसरे व्यक्ति सुखविंदर के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया है. रिंकू ने अपनी शिकायत में कहा है सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने संपत्ति हड़पने के लिए मेरी बहन सोनाली की हत्या की है. सुधीर सांगवान और सुखविंदर के अवाला भी कुछ लोग इस हत्या में शामिल हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद सोनाली के पीए सुधीर सांगवान को हिरासत में ले लिया गया है.
पीए सुधीर सांगवान के साथ सोनाली (फाइल फोटो) मेरी बहन को दिल का दौरा नहीं पड़ सकता. वह बहुत फिट थी. हम इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं. मेरा परिवार यह मानने को तैयार नहीं है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. रेमन फोगाट, सोनाली की बड़ी बहन.
सोनाली फोगाट की दूसर बहन रूपेश ने कहा कि मुझे उसकी मौत से एक शाम पहले उसका फोन आया था. उसने कहा कि वह व्हवाट्ऐप पर बात करना चाहती है और कहा कि कुछ गड़बड़ चल रहा है. बाद में, उसने फोन काट दिया और फिर नहीं उठाया.
इससे पहले मंगलवार को सोनाली फोगाट की बहन ने मौत के ठीक बाद आरोप लगाया था कि रात को उनकी मां से हुई बातचीत में सोनाली ने खाने में गड़बड़ी की शिकायत की थी. उनकी बहनों का कहना है कि इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है?. इसके लिए जांच की जानी चाहिए. सोनाली की बहन रुपेश का कहना है कि सुबह उनके परिवार को उनके पीए सुधीर सांगवान ने फोन कर इतना कहा था कि सोनाली की मौत हो गई है. उसके बाद हमने 50 से ज्यादा फोन किए लेकिन सुधीर सांगवान ने फोन नहीं उठाया.
सोनाली फोगाट का भांजा विकास. हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं. डीजीपी खुद निगरानी कर रहे हैं. जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट उसके पास आएगी. डॉक्टरों और डीजीपी के अनुसार प्रारंभिक तौर पर यह कार्डिएक अरेस्ट लग रहा है. प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री, गोवा.
सोनाली फोगाट का पोस्टमॉर्टम (Sonali Phogata postmortem) मेडिकल कॉलेज गोवा में एक बोर्ड द्वारा किया जायेगा. पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार शव को लेकर हिसार के लिए रवाना होंगे. अगर शव को एयर एंबुलेंस के जरिए हिसार तक लाया गया तो शाम तक शव के हिसार पहुंचने की उम्मीद है. उसके बाद शाम को ही अंतिम संस्कार किया जा सकता है.
सोनाली फोगाट गोवा के बंबोलिम क्षेत्र में एक निजी रिसॉर्ट में रुकी हुई थीं. मंगलवार सुबह उनकी मौत की खबर आई. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात को उन्हें हार्ड की समस्या हुई थी. उन्हें नजदीकी सेंट ऐंथनी अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार उन्हें हॉस्पिटल में मृत अवस्था में लाया गया था. गोवा पुलिस ने इस मामले में अननेचुरल डेथ का केस दर्ज किया है और पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही. गोवा पुलिस की तरफ से मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग को मेडिकल बोर्ड के जरिए पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए अनुरोध किया गया है.
ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट की मौत को भांजे ने बताया सुनियोजित हत्या, पीए सुधीर सांगवान पर संगीन आरोप