हिसार:सोनाली फोगाट से जुड़ा विवाद (Sonali Phogat Controversy) 2020 में उस समय सुर्खियां बन गया, जबसोनाली फोगाट हिसार मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को चप्पल से पीटा था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. सोनाली फोगट का अधिकारी को थप्पड़ मारने, चप्पल से पीटने का वीडियो वायरल हुआ तो काफी दिनों तक वो सुर्खियों रहीं.
सोनाली फोगाट ने हिसार मार्केट कमेटी के अधिकारी पर अपने खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. अधिकारी द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद सोनाली को गिरफ्तार करके हिसार कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत मिल गई. इस विवाद के बाद सोनाली को चर्चित टीवी शो बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड से एंट्री मिल गई. बिग बॉस शो के दौरान घर के अंदर भी उन्होंने खूब घमासान मचाया और अक्सर विवाद होते रहे.
2016 में पति की मौत- साल 2016 में उनके पति संजय फोगाट की हिसार स्थित उनके फार्महाउस में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. सोनाली उस समय अपने पति से दूर मुंबई में थीं. बताया जाता है कि इस घटना के बाद वह टूट गई थीं. हालांकि, सोनाली ने एक बातचीत में अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा था, कि जब वह अपने पति के मौत के कारण सदमें में थी, तब एक शख्स ने उन्हें इससे बाहर निकलाने में काफी अहम रोल अदा किया था.
फतेहाबाद में पैदा हुईं सोनाली-सोनाली फोगाट 21 सितंबर 1979 को फतेहाबाद जिले के भूथन गांव में पैदा हुई. सोनाली फोगाट की उम्र (sonali phogat age) करीब 43साल थी. हरियाणा बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के निधन से हर कोई सन्न रह गया. सोनाली तजुर्बे में कम लेकिन हरियाणा की हाई प्रोफाइल नेताओं में शुमार थीं. इसका कारण था सोशल मीडिया पर उनकी शोहरत और उनकी लाइफ स्टाइल. सोनाली फोगाट फिलहाल बीजेपी महिला की उप-प्रधान थी और हिसार जोन कला परिषद की निदेशक भी. फिलहाल वो अपने ससुराल हिसार के आदमपुर में रहती थीं.