हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में आए दिन एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में जांच के लिए गोवा पुलिस हिसार पहुंच गई हैं. वहीं, सोनाली फोगाट की मौत मामले में उनके परिवार के सदस्य आए दिन गोवा पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं. सोनाली फोगाट के परिजनों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग (Sonali Phogat Murder Case cbi probe) कर रहे हैं.
वहीं, सोनाली फोगाट के जीजा अमन पुनिया (sonali phogat brother in law aman punia) ने कहा कि मौत से पहले सोनाली से जो बात हुई थी, पुलिस ने उसके स्क्रीनशॉट ले लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2019 में चुनाव होने से पहले उनका पीए सुधीर सांगवान आया था लेकिन इस बार आदमपुर उपचुनाव से पहले उनका मर्डर कर दिया गया है. इसके साथ ही अमन पुनिया ने कहा कि, हमारा शक था कि प्रॉपर्टी हड़पने की वजह से सोनाली की हत्या हुई है, लेकिन अभी तक हमें ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि हो सकता कि प्रॉपर्टी हड़पने में वह कामयाब होता तो हम सोच सकते थे कि प्रॉपर्टी की वजह से हत्या हुई है.
अमन पुनिया ने कहा कि हम गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट (Sonali Phogat Family Allegations Goa Police) नहीं हैं. हम इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं. उन्होंने कि इस मामले में हम कल फिर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Sonali Phogat Family Meets Haryana CM) से मुलाकात करेंगे. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो दिल्ली का रुख करेंगे.