हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हांसी में ‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन कराएगी सामाजिक संस्था - राह ग्रुप फाउंडेशन हिसार

हांसी में सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन ने ‘हरियाणा को जानो’ नामक पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान राह ग्रुप के हांसी से अध्यक्ष डॉ. योगेश चोपड़ा ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों को प्रदेश की संस्कृति से रुबरु करवाने के लिए राह संस्था प्रदेश के सरकारी और प्राईवेट स्कूलों में ‘हरियाणा को जानो’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन करवाएगी.

Social organization will organize 'Know Haryana' competition in Hansi
हांसी में ‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता का आयोजन कराएगी सामाजिक संस्था

By

Published : Jul 12, 2020, 5:07 PM IST

हिसार: स्कूली विद्यार्थियों को प्रदेश की संस्कृति से रुबरु करवाने के लिए सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन ने एक सार्थक पहल की है. राह संस्था प्रदेश के सरकारी और प्राईवेट स्कूलों में ‘हरियाणा को जानो’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन करवाएगी. इसके लिए सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को ‘हरियाणा को जानो’ नामक पुस्तक उपलब्ध करवाई जाएगी. इसकी जानकारी राह क्लब हांसी के अध्यक्ष डॉ. योगेश चोपड़ा ने दी.

हांसी में राह संस्था की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें ‘हरियाणा को जानो’ पुस्तक का विमोचन किया गया. इस दौरान राह ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सेलपाड़, राह क्लब हांसी के अध्यक्ष डॉ. योगेश चोपड़ा, महासचिव अजय नामदेव, प्रोजक्ट कॉर्डिनेटर सुनील दूहन और हरियाणा को जानो के सह प्रभारी जयदीप सिंह रामायण वाला सहित राह क्लब हांसी की कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे.

हांसी के अध्यक्ष डॉ. योगेश चोपड़ा ने बताया कि इस पुस्तक को राज्य के प्राईवेट और सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जा सकेगा. इस पुस्तक में हरियाणा से जुड़े 50 से अधिक विषयों की विस्तार से जानकारियां दी गई हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश के सामान्य ज्ञान से जुड़ी ये पहली पुस्तक होगी. जिसमें रंगीन मानचित्रों के अलावा प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को चित्रों के माध्यम से समझाया गया है.

उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी सामाजिक संस्था ने इतनी गहनता से हरियाणा के इतिहास के उत्थान और विकास के लिए विद्यार्थियों के माध्यम से संस्कृति को नया रूप देने का प्रयास किया है. राह क्लब हांसी के अध्यक्ष डॉ. योगेश चोपड़ा ने बताया कि इस पुस्तक में प्रदेश की वेशभूषा, नृत्य, मूर्तिकला, सिनेमा, शब्दावली, लोकगीतों, संस्कृति और सभ्यता, प्रदेश का इतिहास, प्रदेश का गठन, वर्तमान शहरों के प्राचीन नाम, हरियाणा के भौगोलिक क्षेत्रों के उपनाम, हरियाणवी स्वर-व्यंजन को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के होटल में पहुंचे सचिन पायलट समर्थित विधायक- सूत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details