हिसार: लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर हिसार जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतगणना के नतीजों में लगभग 24 घंटे का समय बाकी बचा है, सभी लोकसभा उम्मीदवारों के दिलों की धड़कनें बढ़ चुकी हैं.
मतगणना के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था काउंटिंग के लिए बनाए गए हॉल
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए है. सभी 9 विधानसभा सिंटों की मतगणना के लिए 9 काउंटिंग हॉल बनाए गए हैं. वहीं सभी बैलेट वोटों की गिनती अलग से बनाए गए हॉल में कई जाएगी. सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना स्थल के नजदीक कई सड़कों पर परिवहन को डाइवर्ट किया गया है.
उम्मीदवार के एक कैंडिडेट को मतगणना हॉल में बिठाया जाएगा
जिला अतिरिक्त उपायुक्त एएस मान ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रत्येक उम्मीदवार के एक कैंडिडेट को मतगणना हॉल में अंदर बिठाया जाएगा. वहीं प्रत्याशियों के लिए भी अलग से स्टेज बनाकर बैठने की व्यवस्था की गई है.
मतगणना हॉल के अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति ही आ सकेंगे
सुरक्षा को लेकर उन्होंने बताया कि मतगणना हॉल के अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति ही आ सकेंगे, इसके अलावा अन्य लोगों को मतगणना हॉल के अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई है. अमरजीत सिंह मान ने बताया की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती को लेकर 120 से 130 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि सुबह ठीक 8:00 बजे सभी उम्मीदवारों और ऑब्जर्वर्स की मौजूदगी और वीडियो रिकार्डिंग के साथ स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा, जिसके तुरंत बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी.