चंडीगढ़: हरियाणा में बच्चों को विज्ञान शिक्षा के प्रति जागरूक करने और आम जनमानस को विज्ञान की जानकारी देने के मकसद से गुरुग्राम में साइंस सिटी (Science City in Haryana) की स्थापना की जाएगी. ये साइंस सिटी लगभग 50 एकड़ भूमि पर केंद्र सरकार के सहयोग से विकसित होगी. मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में मंगलवार को गुरुग्राम में साइंस सिटी की स्थापना के संबंध में बैठक हुई.
Science City in Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में बनेगी साइंस सिटी, छात्र खेल-खेल में सीखेंगे विज्ञान के फॉर्मूले - chandigarh latest news
हरियाणा सरकार साइबर सिटी गुरुग्राम में साइंस सिटी (Science City in Gurugram) विकसित करेगी. इस साइंस सिटी में अंतरिक्ष से लेकर फिजिक्स केमिस्ट्री की थीमेटिक गैलरियां होंगी. इसरो की स्पेस गैलरी के साथ ही सिमुलेटर भी होगा जिससे बच्चे अंतरिक्ष में जाने के अनुभव सीख सकेंगे.
बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल (Chief Secretary Sanjeev Kaushal) ने निर्देश दिए कि साइंस सिटी की स्थापना के लिए साइट और आगंतुकों की संख्या इत्यादि का जल्द से जल्द अध्ययन किया जाए. उन्होंने कहा कि साइंस सिटी हरियाणा के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. मुख्य सचिव ने कहा कि साइंस सिटी में बच्चों को साइंटिफिक प्रिंसिपल्स खेल-खेल में सीखने का अवसर मिलेगा. साइंस सिटी के विकसित होने से क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे.
गुरुग्राम साइंस सिटी में विभिन्न साइंटिफिक थीम्स जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री आदि कंसेप्टस पर थीमेटिक गैलरिया बनाई जाएंगी. इससे स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं को फायदा होगा. बैठक में बताया गया कि इस साइंस सिटी में इसरो की स्पेस गैलरी भी होगी. जिसमें बताया जाएगा कि उपग्रह को स्पेस में किस प्रकार लॉन्च किया जाता है. इसके अलावा, इसरो द्वारा सिमुलेटर भी लगाए जाएंगे जिससे विद्यार्थी स्पेस में जाने और वहां पर रहने के अनुभवों को समझ सकेंगे. बैठक में बताया गया कि साइंस सिटी में इनोवेशन हब विकसित करने की भी योजना है. जिसमें विद्यार्थी अपने नए आयडियाज पर काम कर सकेंगे. इस हब में विद्यार्थियों को मेंटर भी मिलेगा जो उनको गाइड करेगा.