हिसार: उत्तर प्रदेश के लखनऊ कैंट में 15 से 16 दिसम्बर तक हुई वर्ल्ड चैंपियन प्रतियोगिता में फरीदपुर के सन्दीप आर्य ने 36 घंटे 21 मिनट तक लगातार सूर्य नमस्कार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे.
सूर्य नमस्कार में सन्दीप आर्य का पिछला विश्व रिकॉर्ड उन्हीं के नाम 17 घंटे 30 मिनट का था. विश्व रिकॉर्ड में 2 लाख से अधिक सूर्य नमस्कार की पुश अप क्रियाएं की गई. विश्व चैंपियन संदीप आर्य ने रिकॉर्ड बनाने की तैयारी के लिए 5 दिन पहले भोजन छोड़कर जूस पीते रहे.