हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार एयरपोर्ट पर मिला 15 फीट लंबा अजगर, 70 किलो है वजन - haryana news

हिसार एयरपोर्ट क्षेत्र में मंगलवार देर रात को लगभग 15 फीट लम्बा और 70 किलो वजन का रॉक पाइथन अजगर घुसने की सूचना से हड़कंप मंच गया. वाइल्ड लाइफ की टीम ने अजगर को काबू कर लिया है. अजगर के शरीर पर चोट के तीन निशान पाए गए हैं.

rock python

By

Published : Jul 11, 2019, 3:09 PM IST

हिसार: मंगलवार रात को इस अजगर को खोजने के लिए मशक्कत की गई लेकिन अजगर नहीं मिला. बुधवार सुबह एयरपोर्ट की पार्किंग में अजगर को घायल अवस्था में सिक्योरिटी गार्ड ने देखा और इसकी सूचना तुरंत वाइल्ड लाइफ की टीम को दी गई. वाइल्ड लाइफ की टीम ने लगभग 45 मिनट के बाद अजगर को काबू कर किया.

यहां देखें वीडियो.

क्षेत्र में इतने बड़े अजगर का मिलना आम बात नहीं है इसलिए कर्मचारियों और अधिकारियों का अजगर को देखने के लिए जमावड़ा लग गया. वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार के अनुसार अजगर रॉक पाइथन नस्ल का है जो देश के पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है. अजगर के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं.

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में ऐसे अजगर के मिलने का यह पहला मामला है. यह अजगर कम जहरीला होने के कारण अपने शिकार को जकड़ कर उसका दम घोटकर मारता है. वाइल्ड लाइफ की टीम ने कैचर की सहायता से अजगर को काबू कर रोहतक तिलियार स्थित मिनी चिड़िया घर में छोड़ दिया है. अजगर को यहां पहले से रखे गए दो रॉक पाइथन के साथ रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details