हिसार: रोडवेज महाप्रबंधक की नकारात्मक कार्यप्रणाली, कर्मचारियों के उत्पीड़न के खिलाफ और कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के समाधान की मांगों को लेकर रोडवेज के सैकड़ों कर्मचारियों ने गुरुवार को जोरदार रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने के बाद कर्मचारियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में हिसार कमिश्नरी के पांच डिपो के कर्मचारियों ने भाग लिया.
कर्मचारी नेता राजपाल नैन ने कहा कि डिपो महाप्रबंधक ने पद की गरिमा को तार-तार करते हुए कर्मचारियों की जायज समस्याओं का समाधान करने की बजाए कर्मचारियों का उत्पीड़न करते हुए उनको भयभीत करने का प्रयास किया है, जो बहुत ही निंदनीय है.
हिसार में रोडवेज महाप्रबंधक पर उत्पीड़न का आरोप लगा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन उन्होंने कहा कि डिपो महाप्रबंधक पद पर बैठे हुए अधिकारी की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि वो अपने अधीन कार्यरत कर्मचारियों का निष्पक्ष होकर कार्य करें, और उनकी जायज मांगों व समस्याओं का समाधान करें, लेकिन हिसार डिपो महाप्रबंधक ने नकारात्मक कार्यप्रणाली अपनाते हुए भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें:पानीपत आशा वर्कर मौत मामला: मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
कर्मचारी नेता ने कहा कि कर्मचारियों में भय उत्पन्न करने के लिए डिपो महाप्रबंधक ने हाल ही में हिसार डिपो, हांसी सब डिपो के कर्मचारियों के तबादले किए हैं. उनमें किसी भी कर्मचारी के विरुद्ध किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं है बल्कि महाप्रबंधक के सामने उनके इंचार्ज ने उनके कामों को लेकर भरपूर प्रशंसा की है. इसके बावजूद उनका तबादला करना महाप्रबंधक की मानसिकता को उजागर करता है.
कर्मचारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि महाप्रबंधक ने अपने कार्य प्रणाली को दुरुस्त करते हुए कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद नहीं किया और कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया. तो आंदोलन को बड़े स्तर पर शुरू किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन में महाप्रबंधक की होगी.
ये भी पढ़ें:भिवानी में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, अब तक 4,555 लोगों का हुआ टीकाकरण