हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दिनदहाड़े रिटार्यड फौजी को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट, सिर में गोली मारकर हुए फरार - हिसार मर्डर

हरियाणा में दुकान के बाहर बैठे एक रिटार्यड फौजी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया है अभी इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Hansi Retired soldier shot dead
दिनदहाड़े रिटार्यड फौजी को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट, सिर में गोली मारकर हुए फरार

By

Published : Aug 21, 2021, 10:35 AM IST

हिसार:हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन का जरा सी भी डर नहीं. इस बार ताजा मामला हांसी से सामने आया है. जहां एक रिटायर्ड फौजी को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. मृतक की पहचान ऋतुराज यादव के रूप में हुई है जो राम सिंह कॉलोनी का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार ऋतुराज अपनी दुकान के बाहर बैठा हुआ था जब बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी.

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने ऋतुराज के सिर में गोली मारी थी जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भिजवा दिया. पुलिस कहना है कि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है की बदमाशों ने ऋतुराज की हत्या क्यों की है. मृतक के परिजनों और आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है की कही ऋतुराज की किसी से रंजिश तो नहीं थी.

ये भी पढ़ें:500 रुपये के लिए किराएदारों ने कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या, घर से बदबू आने पर हुआ खुलासा

बता दें कि 35 वर्षीय ऋतुराज यादव हांसी की राम सिंह कॉलोनी में एक किरयाने की दुकान थी. शुक्रवार शाम जब वो दुकान के बाहर बैठे हुए थे कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनपर गोली चला दी जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गोली चलने का शोर सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे तो ऋतुराज को घायल हालत में उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते हिसार रेफर कर दिया गया. बाद में हिसार के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details