हिसार:हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि उन्हें पुलिस प्रशासन का जरा सी भी डर नहीं. इस बार ताजा मामला हांसी से सामने आया है. जहां एक रिटायर्ड फौजी को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. मृतक की पहचान ऋतुराज यादव के रूप में हुई है जो राम सिंह कॉलोनी का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार ऋतुराज अपनी दुकान के बाहर बैठा हुआ था जब बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी.
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने ऋतुराज के सिर में गोली मारी थी जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भिजवा दिया. पुलिस कहना है कि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है की बदमाशों ने ऋतुराज की हत्या क्यों की है. मृतक के परिजनों और आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है की कही ऋतुराज की किसी से रंजिश तो नहीं थी.