हिसार: प्रदेश के ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला हिसार जिला सचिवालय में लोक संपर्क एवं जन परिवार समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे. जन परिवार समिति की बैठक में कुल 12 मामलों पर सुनवाई की गई. इन मामलों में 7 का निपटारा करते हुए फाइल किए गए. वहीं 5 मामले पेंडिंग रखे गए हैं.
रणजीत सिंह चौटाला ने काम में कोताही बरतने वाले एक पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी रणजीत सिंह ने एसपी को निर्देश दिए कि पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार किए जाएं.
रणजीत सिंह चौटाला ने काम में कौताही बरतने पर एक पटवारी को किया सस्पेंड रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की जेलों में कैदियों के पास मोबाइल फोन मिलने पर किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा. ऐसा होने पर जेल अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी,
वहीं रणजीत सिंह चौटाला ने घरों के ऊपर से जा रही बिजली की तारों को हटाए जाने के अपने फैसले पर कहा कि ये एक मुश्किल काम है. यदि एक घर के ऊपर से तार हटाए जाएंगे तो जहां लगाएंगे वहां भी घरों के ऊपर से जाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि नई लाइन घरों के ऊपर से नहीं डाली जा रही. बल्कि जो पुरानी लाइन डाली गई उस समय खाली प्लाट थे जिन पर बाद में घर बना लिए गए. उन्होंने कहा कि जहां विकल्प मिल रहा है वहां किया जा रहा है.
हुड्डा पर कसा तंज
वहीं कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से मध्यवर्ती चुनाव के बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बातें करते हुए भजनलाल चले गए और हुड्डा भी इसी तरह की बातें कर रहे हैं. ये केवल एक राजनीतिक भाषा है इससे ज्यादा कुछ नहीं है.
रणजीत सिंह की तरफ से कांग्रेस नेताओं को दिए गए ब्रेकफास्ट को लेकर उन्होंने कहा कि वो मित्र हैं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि सभी 6 एमएलए शाम को मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे ताकि किसी को कोई गिला शिकवा हो तो दूर किया जा सके.
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बोलीं कांग्रेस नेता, 'अरविंद केजरीवाल ने कुछ काम अच्छे किए हैं'