हिसार: शुक्रवार को हिसार में बार एसोसिएशन के धरने पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों के कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर बैठे किसान वैक्सीन लगवाएंगे, लेकिन कोरोना टेस्ट नहीं कराएंगे, और इंजेक्शन भी तब लगवाएंगे जब आधे इंजेक्शन पुलिसकर्मी लगवाएंगे.
साथ ही राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमें छेड़ने का प्रयास किया गया तो हम भी सुताई करेंगे. सुताई शब्द का मतलब हमारे गांव के लोग काफी अच्छे से समझते हैं. टिकैत ने कहा कि यूपी में भी तंबू उखाड़ रहे हैं. सरकार का पूरा देश में विरोध हो रहा है. एक डेढ़ महीने बाद यूपी में सबसे अधिक सभाएं होंगी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के चारों ओर करीब 300 मीटर के एरिया के हिस्से को हरियाणा ही माना जाता है. इन एरिया के लोग सबसे कम समय में दिल्ली पहुंच सकते हैं. इस कारण आंदोलन की जिम्मेदारी इस क्षेत्र के लोगों के कंधों पर ज्यादा है.