हिसार: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर भारतीय सेना के 'बलिदान बैज' को लेकर बहस तेज हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बलिदान बैज वाले ग्लव्स पहनकर खेलते महेंद्र सिंह धोनी को जिसने भी देखा, वो धोनी की वाह-वाही करने से खुद को रोक नहीं पाया, लेकिन आईसीसी को ये जरा भी रास नहीं आया. आईसीसी ने बीसीसीआई से कह दिया कि धोनी दोबारा ये ग्लव्स पहनकर मैदान पर ना उतरें.
'बलिदान बैज' पर बवाल, देश की जनता धोनी के साथ - बीसीसीआई
महेन्द्र सिंह धोनी के 'बलिदान बैज' को लेकर जहां बवाल मचा है. वहीं देश की जनता धोनी के समर्थन में नजर आ रही है. लोगों का कहना है कि ये भारत के लिए गर्व की बात है. ये 'बलिदान बैज' हमारे देश को रिप्रजेंट करता है.
महेंद्र सिंह धोनी
लोगों ने किया धोनी का समर्थन
दूसरी तरफ आम से खास तक सभी लोगों ने महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन करते हुए कहा है कि इसमें कुछ गलत नहीं है और इससे किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है. इस मामले में सिरसा के युवाओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें सब का यही कहना है कि यह बैज गलत नहीं है और धोनी को इसे नहीं हटाना चाहिए.