हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के खिलाफ रिटायर्ड कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, सरकार को दी चुनौती - रिटायर्ड कर्मचारी संघ

जिले के नारनौंद में रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के खिलाफ मोर्चा खोला और जमकर नारेबाजी की.

रिटायर्ड कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 12, 2019, 8:44 AM IST

हिसार: नारनौंद में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के ऑफिस के सामने 12 ब्लॉकों के रिटायर्ड कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. रिटायर्ड कर्मचारियों की मांग है कि सातवें वेतन के आधार पर संशोधन पेंशन लागू की जाए.

कर्मचारियों की सरकार को चुनौती

कई बार लगा मांगों को लेकर लगा चुके हैं गुहार
वहीं प्रांतीय प्रधान आर.सी जग्गा ने का कहना है कि ये प्रदर्शन वित्त मंत्री के खिलाफ है. हमने अपनी मांगों को लेकर कई बार MLA, MP सहित कई अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सरकार को कर्मचारियों की चुनौती
इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो सरकार को चुनाव में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा और हम इस पार्टी को सत्ता में नहीं आने देंगे.

रिटायर्ड कर्मचारियों का प्रदर्शन

ये हैं रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगें

  • सातवें वेतन के हिसाब से संशोधन पेंशन लागू हो
  • कैशलेस मेडिकल सुविधा बिना शर्त के लागू की जाए
  • मेडिकल मासिक भत्ता 3000 रुपए दिया जाए
  • पेंशन पर इनकम टैक्स न लगे
  • इनकम टैक्स 8 लाख तक बढ़ाई जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details