हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार में हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन का प्रदर्शन

हिसार में हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान वर्कर्स यूनियन के ब्रांच प्रधान रमेश आहूजा ने कहा कि अगर जल्द की उनकी मांगों को नहीं माना गया तो यूनियन अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को मजबूर होगी.

protest of Haryana Government PWD Mechanical Workers Union in Hisar
हिसार में हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन का प्रदर्शन

By

Published : Nov 7, 2020, 8:00 AM IST

हिसार:सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने कच्चे कर्मचारियों के ईपीएफ के मुद्दे को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल नंबर 3 के मॉडल टाउन स्थित कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान धरना की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान रमेश आहूजा ने की और संचालन ब्रांच सचिव अभय राम फौजी ने किया.

हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के ब्रांच प्रधान रमेश आहूजा ने बताया कि विभाग में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों का ईपीएफ पिछले साल अक्टूबर 2019 से काटा जा रहा है. उसका 13 प्रतिशत विभाग द्वारा कच्चे कर्मचारियों के ईपीएफ खाते में जमा करवाना था. वो 1 साल पूरा होने के बावजूद अभी तक जमा नहीं करवाया गया है.

हिसार में हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन का प्रदर्शन

रमेश आहूजा ने कहा कि ईएसआई कार्ड भी एक साल पूरा होने के बाद भी जारी नहीं किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. जिसको अधिकारी उजागर नहीं होने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि अब जल्द ही इस मामले का समाधान नहीं किया गया तो यूनियन कार्यकारी अभियंता कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने को मजबूर होगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा पंचायती राज में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी, विधानसभा में बिल पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details