हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: गंदगी से परेशान लोग, अब इन लोगों ने उठाया सफाई का जिम्मा

हांसी शहर में बदहाल सफाई व्यवस्था के चलते समाजसेवी प्रेम सिंह मलिक ने शहर को साफ सुथरा करने की ठान ली है. उन्होंने मंगलवार को शहर के कई कचरा प्वाइंटों पर स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही शहरवासियों से साफ सफाई रखने की अपील भी की.

हांसी में समाजसेवी प्रेम सिंह मलिक ने चलाया सफाई अभियान

By

Published : Aug 14, 2019, 12:39 PM IST

हिसार: हांसी शहर में बदहाल सफाई व्यवस्था के चलते समाजसेवी प्रेम सिंह मलिक ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कचरा प्वाइंटों पर सफाई अभियान चलाया. आपको बता दें कि शहर में नगर परिषद द्वारा डंपिंग स्टेशन के टेंडर कैंसिल हो जाने के बाद कचरा प्वाइंटों पर गंदगी के ढेर लग गए हैं, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.

हांसी में समाजसेवी प्रेम सिंह मलिक ने चलाया सफाई अभियान, देखें वीडियो

वहीं प्रेम सिंह मलिक ने शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की ठान ली है. उन्होंने जींद चौक, मुल्तान कॉलोनी, उमरा गेट के कचरा प्वाइंट से कूड़ा उठवाया और कई जगह नगर परिषद के कर्मचारियों से उनकी नोक झोंक भी हुई.

प्रेम सिंह मलिक ने लोगों से शहर को साफ सुथरा बनाने में सहयोग की अपील की है. प्रेम सिंह मलिक ने कहा कि 10 अगस्त को शहीदों के सम्मान में बाइक रैली में शहर को साफ सुथरा बनाने का प्रण लिया था. उसी के चलते शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक पूरा शहर स्वच्छ नहीं होता तब तक स्वच्छता अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details