हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में बिजली पंचायत का आयोजन (Power Minister Ranjit Chautala in Hisar) किया गया. जिसमें बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने करीब 85 समस्याएं सुनी और तुरन्त प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए. इस दौरान बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अधिकारियों को चेताया कि जनप्रतिनिधियों के तीन बार फोन नहीं उठाए तो तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाएगा. अगर बिजली विभाग द्वारा जनता की सेवा के लिए जारी किए गए नंबर को बिजली कर्मचारी नहीं उठाते हैं तो उन पर कड़ा एक्शन लिया जायेगा.
रणजीत चौटाला (Ranjit Chautala) ने कहा कि केजरीवाल की पार्टी आदमपुर उपचुनाव के माध्यम से हरियाणा में अपनी जमीन तलाश रही है. लेकिन हरियाणा में केवल बीजेपी पार्टी का जनाधार है. आदमपुर में बीजेपी प्रत्याशी की 20 से 30 हजार वोटों से जीत होगी. उन्होने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ही बीजेपी को टक्कर दे सकती थी लेकिन प्रदेश में कांग्रेस आधार खिसकता जा रहा है.