हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हांसी: शोरूम पर फायरिंग और मालिक से 50 लाख की रंगदारी मागने वाले आरोपी गिरफ्तार - हांसी ड्यूक शोरूम से रंगदारी

हांसी में ड्यूक शोरूम से रंगदारी मांगने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने मालिक पर गोली भी चलाई थी. तीनों आरोपियों की उम्र करीब 20 साल है और पढ़ाई करने वाले छात्र हैं.

Police arrested accused
Police arrested accused

By

Published : Dec 24, 2019, 9:34 PM IST

हिसार: हांसी में ड्यूक शोरूम मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने का प्रयास करने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. जिला पुलिस हांसी की चार टीमें बीते एक हफ्ते से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जी जान से जुटी थी.

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

वहीं इस घटना के बाद व्यापारियों ने 26 दिसंबर को हांसी बंद का आवाहन किया था. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब देखना होगा कि व्यापारी अपना हांसी बांद का प्लान बदलते हैं या फिर 26 दिसंबर को अपना गुस्सा जाहिर करेंगे. जानकारी देते हुए डीएसपी ने रोहिताश ने कहा कि सीआईए टीम ने मंगलवार दिन में करीब 12 बजे हिसार रोड पर रामायण टोल प्लाजा के पास स्थित एक होटल से एक आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, देखें वीडियो

रिमांड पर हो सकता है बड़ा खुलासा

पुलिस की पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसके दो अन्य साथी आजाद नगर में छिपे बैठे हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि युवकों ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व शोरूम की रैकी की थी.

ये भी पढे़ं:- अनिल विज ने राहुल और प्रियंका को बताया पेट्रोल बम, बोले- देश को इनसे बचना चाहिए

पढ़ाई करने वाले छात्र हैं आरोपी

रंगदारी मांगने के आरोपियों की उम्र 19 से 20 साल के बीच है और पढ़ाई करते हैं. उन्होंने बताया कि युवकों को पुलिस बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी. जिला पुलिस की चार टीमें लगातार युवकों की धरपकड़ में लगी हुई थी और पुलिस को आखिरकार सफलता मिल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details