हिसार:निजी स्कूल में क्लास टेस्ट में नंबर कम आने पर बच्ची के चेहरे पर पेंट लगाकर सभी कक्षाओं में घुमाए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंसिपल ऋतु को गिरफ्तार कर लिया है. एफआईआर में प्रिंसिपल के अलावा 2 माइनर बच्चे और एक स्कूल का चपरासी भी आरोपी है. प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया है. जबतक स्कूल नहीं खुलता बच्चों की पढ़ाई नजदीक के सरकारी स्कूल में कराई जाएगी.
आरोपी प्रिंसपल गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है. आरोपी ऋतु को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. डीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी गई है.
हिसार में बच्ची के मुंह पर कालिख पोतने का मामला, देखें वीडियो पुलिस ने दर्ज किया मामला
गौरतलब है कि सोमवार को पुलिस ने इस संबंध में जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 के तहत और एससी एसटी एक्ट की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया था. इसी दिन पुलिस चौकी पर परिजनों के साथ दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन भी किया था.
ये भी पढ़ें:- प्रिंसिपल ने सजा के तौर पर किया था बच्ची का मुंह काला, पुलिस ने किया SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज
जांच में जुटी पुलिस
एचटीएम थाना हिसार के एसएचओ फूल कुमार ने बताया कि मामले की जांच डीएसपी की तरफ से की जा रही है. मुख्य आरोपी स्कूल प्रिंसिपल ऋतु को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां आरोपी को जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया है. स्कूल प्रिंसिपल ऋतु के अलावा 2 माइनर बच्चे और एक स्कूल का चपरासी भी आरोपी है जिसकी जांच चल रही है.