हिसार: देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई विभाग के कर्मचारी दिन रात अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. ताकि देश और प्रदेश को कोरोना के कहर से बचाया जा सके. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में इन कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया जा रहा है. हिसार में भी कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की वर्षा की गई.
बता दें कि हिसार के हांसी में रिटायर्ड कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने स्थानीय उमरा गेट चौक पर पुलिस अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों का फूलों से सम्मानित किया. इस दौरान शहर थाना प्रभारी जसवीर सिंह और उनकी टीम के साथ ट्रैफिक प्रभारी विजय कुमार और उनकी टीम पर भी फूलों की वर्षा की गई.
हिसार: हांसी में पुलिस जवानों और सफाई कर्मचारियों पर की गई फूलों की वर्षा पुलिस विभाग इस महामारी के दौरान अपना घर-परिवार छोड़कर लोगों की सेवा में लगा हुआ है. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. बता दें कि कोरोना वायरस के कहर के बीच पुलिस के जवान लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहें हैं. वहीं सफाई कर्मचारी लगातार सफाई अभियान में लगे हुए हैं. ताकि कोरोना के कहर को कम किया जा सके.
ये भी पढ़िए:20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर सीएम मनोहर लाल ने पीएम का जताया आभार
वहीं सिटी थाना के प्रभारी जसवीर सिंह और ट्रैफिक थाना प्रभारी विजय सिंह ने रिटायर्ड कर्मचारी संघ द्वारा दिए गए सम्मान का तहे दिल से धन्यवाद किया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हांसी की जनता द्वारा किया गया सहयोग काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब भारत कोरोना पर जीत दर्ज करेगा.