हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Heavy Rain in Hisar: बारिश से हिसार की सड़कें बनी तालाब, जगह-जगह डूबी गाड़ियां - Agroha Medical College

हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain in haryana) के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हिसार शहर में करीब 64 एमएम बारिश (Heavy Rain in Hisar) हो चुकी है. आलम यह है कि सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, और जगह-जगह गाड़ियां पानी में डूब गई हैं. भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

Heavy Rain in Hisar
हिसार में भारी बारिश.

By

Published : Sep 25, 2022, 10:43 AM IST

हिसार: मानसून की हवाओं की वापसी अब हरियाणा से शुरू हो गई है लगातार पिछले तीन दिन से बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान हिसार शहर में करीब 64 एमएम बारिश (Heavy Rain in Hisar) हो चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश गुरुग्राम में 96 एमएम महेंद्रगढ़ में 93 एमएम हुई है. बारिश की वजह से शहर में लगभग सभी जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. हिसार की मुख्य जगह जैसे कैंप चौक, आईजी चौक और मिल गेट क्षेत्र में तो 2 फुट से ज्यादा पानी भरा हुआ है. सड़कों पर पानी भरने से कई गाड़ियां व स्कूटी बंद हो गई जिन्हें लोग धक्के मारते हुए दिखाई दिए.

पानी की निकासी के लिए हिसार जिला उपायुक्त की तरफ से नगर निगम व जन स्वास्थ्य विभाग (waterlogging in Hisar) के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निकासी की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं. जन स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की तरफ से शहर में कई जगह पंपसेट लगाए गए हैं, जिनसे पानी निकालने का काम किया जा रहा है. वहीं, शहर के सबसे मुख्य इलाके पटेल नगर मैं बने अंडरपास पानी बेहद ज्यादा भरा हुआ है जिससे आने जाने वाले लोगों के डूबने का खतरा बना हुआ है.

हिसार में भारी बारिश.

गौरतलब है कि गत दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण गांव सिवानी बोलान में शनिवार को सुबह 5 बजे एक मकान की अचानक छत गिर गई. मकान की छत गिरने से परिवार के मकान के अंदर सो रहे पांच परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने मकान के मलबे के नीचे दबे सभी व्यक्तियों को बाहर निकाल कर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज (Agroha Medical College) में भर्ती करवाया है.

हिसार में भारी बारिश.

वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में अधिक बारिश के कारण फसलों में काफी नुकसान हुआ है. हिसार जिले के पाबड़ा किनाला व आसपास के गांव में हुई भारी बारिश के कारण फसलें तबाह हो गई हैं. धान की तैयार फसल भी अधिक पानी भरने के कारण डूब गई है और कुछ समय तक पानी ज्यादा भरा रहा तो गलने की संभावना बनी हुई है.

हिसार में भारी बारिश के कारण जलभराव.

ये भी पढ़ें:ये है हाईटेक सिटी गुरुग्राम: बारिश के जलभराव में डूब गई पूरी कार, घंटों छत पर बैठी रही सवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details