हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: दड़ौली गांव के कोरोना पॉजिटिव युवक को लिफ्ट देने वाला व्यक्ति मिला - हिसार कोरोना पॉजिटिव युवक

हिसार के दड़ौली गांव निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक को लिफ्ट देने वाले व्यक्ति का पता चल गया है. लिफ्ट देने वाला व्यक्ति हांसी निवासी है और हिसार की एक बड़ी फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है.

hisar
hisar

By

Published : Apr 29, 2020, 10:47 AM IST

हिसार: दड़ौली गांव के कोरोना पॉजिटिव मामले में एक बड़ी जानकारी हाथ लगी है. इस मामले में युवक को लिफ्ट देने वाले एक व्यक्ति का जिला स्वास्थ्य विभाग के बायोलॉजिस्ट डॉ. रमेश पूनिया की टीम ने पता लगा लिया है. इस व्यक्ति को विभाग ने जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है और उसका सैम्पल जांच के लिए भेज दिया है.

दड़ौली निवासी युवक को लिफ्ट देने वाला व्यक्ति हांसी निवासी है और हिसार की एक बड़ी फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. अगर ये व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो उक्त फैक्ट्री के बहुत से कर्मचारियों को कोरोना जांच में शामिल करना पड़ेगा क्योंकि सिक्योरिटी गार्ड ने दड़ौली के युवक को 23 अप्रैल को लिफ्ट दी थी और इसकी जानकारी 5 दिन बाद मंगलवार को मिली है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा की फुटवियर इंडस्ट्री पर लॉकडाउन की मार, 5000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

बड़ी बात ये है कि इस व्यक्ति के बारे में स्वास्थ्य विभाग को कोरोना पॉजिटिव मरीज ने जानकारी नहीं दी थी. इसका पता तो तब लगा जब डॉ. पूनिया अपनी टीम के साथ एक दूसरे सब्जी वेंडर को ढूंढ रहे थे जिसने इंडस्ट्रीयल एरिया पुल से लेकर सब्जी मंडी चौक तक युवक को लिफ्ट दी थी. कोरोना पॉजिटिव मरीज ने हिसार कैंट से सब्जी मंडी हिसार आने तक दो लोगों से लिफ्ट ली थी लेकिन जानकारी एक ही व्यक्ति की दी.

पहली लिफ्ट उसने हिसार कैंट के पास मारूति गाड़ी के शोरूम से लेकर हुन्डई ओरियन के शोरूम तक ली थी. हुन्डई ओरियन शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी में उक्त युवक सिक्योरिटी गार्ड की मोटरसाइकिल से नीचे उतरता नजर आ रहा है. उसके बाद से दड़ौली निवासी पॉजिटिव मरीज किसके साथ सब्जी मंडी चौक तक लिफ्ट लेकर पहुंचा उसका अब भी पता नहीं लग पाया है, जो चिंता का विषय है.

अब तो बस उक्त सिक्योरिटी गार्ड के टेस्ट का इंतजार करना होगा. उसके रिजल्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. अगर वह पॉजिटिव मिलता है तो उसकी कान्टेक्ट हिस्ट्री ढूंढकर सबको क्वांरटाइन किया जायेगा और अगर रिजल्ट नेगिटिव आता है तो भी इस सिक्योरिटी गार्ड को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस 81

ABOUT THE AUTHOR

...view details