हिसार: सुरेश कोथ को जिले से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने INLD का धन्यवाद व्यक्त किया है.
सुरेश कोथ को इनेलो प्रत्याशी बनाए जाने पर इसलिए खुश हो रहे हैं किसान
हिसार से सुरेश कोथ को INLD ने उम्मीदवार घोषित किया है. जिससे किसान काफी खुश हैं.
'किसानों के हित में काम करेंगे कोथ'
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एक किसान नेता को हिसार लोकसभा में उतारा है. जो किसानों का प्रतिनिधित्व करेगा. जबकि बाकी सभी पार्टियां पूंजीपतियों के लिए काम कर रही हैं और आम आदमी, छोटे दुकानदार और मेहनत मजदूरी करने वाले लोग रोटी के लिए मोहताज हैं.
वोट बैंक में सेंधमारी को रोकेंगे सुरेश कोथ !
हिसार से चुनाव लड़ने के लिए खड़े किए गए सुरेश कोथ लंबे समय से किसान यूनियन से जुड़े हुए हैं. वे करीबी कैप्टन अभिमन्यु के रहे हैं लेकिन उन्हें इनेलो ने रातों-रात सीट देखकर चुनाव मैदान में उतार दिया है. जिस बैल्ट से सुरेश कोथ हैं वो इनेलो का इलाका है. इनेलो से अलग होकर दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी का गठन कर लिया. जिसके बाद इनेलो को डर था कि वोट बैंक में सेंधमारी न हो जाए. सुरेश कोथ उसी इलाके के हैं और आसपास के 12 गांव की खाप के प्रधान हैं. तो ऐसे में वो जेजेपी को वोट बैंक में सेंधमारी से रोक पाएंगे. हालांकि इससे पहले उन्होंने कोई चुनाव भी नहीं लड़ा है.