करनाल: जिला सांसद संजय भाटिया ने कहा कि करनाल जिला में कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिले में खपत के अनुसार ऑक्सीजन व दवाईयां उपलब्ध हैं तथा करीब 452 ऑक्सीजन के साथ और 160 आईसीयू के बेड उपलब्ध हैं, जिन्हें और बढ़ाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में आईसीयू बैड की संख्या 30 और बढ़ाई जाएगी, उसके लिए उन्होंने 25 लाख रुपये सांसद कोष से दिए हैं और कहा कि यदि और जरूरत होगी तो वह सहयोग करने के लिए तैयार हैं. जनता को पैनिक होने की जरूरत नहीं है, प्रशासन का सहयोग करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की कमी के बाद जागी सरकार, ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने निकले सीएम
सांसद सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में कोविड को लेकर जिला सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, मेयर रेनू बाला गुप्ता, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया भी उपस्थित रहे. उन्होंने बढ़ते कोविड को कम करने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की और अपने सुझाव भी दिए.