हिसार: उकलाना से 4 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-52 पर सुरजेवाला चौक पर 10 पहिए वाला ट्रक पलट गया. जानकारी के अनुसार कैथल के पास किठाना से तुड़ा भर कर चला ट्रक सरदार शहर जा रहा था, जिसमें तूड़ा भरा हुआ था. सुरजेवाला चौक पर एक कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ये ट्रक पलट गया. जिसमें जान माल की कोई हानि नहीं हुई है. ओवरलोडेड ट्रक के पलटने पर चालक और परिचालक को पुलिस ने सकुशल निकाल लिया. पुलिस के अनुसार नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
हिसार में ओवरलोडेड ट्रक पलटा, ड्राइवर-कंडक्टर की बच गई जान - उकलाना
जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि एक कार को बचाने के चक्कर में ओवरलोडेड ट्रक पलट गया, जिसमें कोई जान-माल की हानि नहीं हुई.
ओवरलोड ट्रक पलटा
जांच अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि एक कार को बचाने के चक्कर में ओवरलोडेड ट्रक पलट गया, जिसमें कोई जान-माल की हानि नहीं हुई. देवेंद्र ने बताया कि ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर को सकुशल निकाल लिया गया. जांच अधिकारी ने बताया कि ट्रक मालिक को बुला लिया गया है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.