हिसार: हांसी के पुठी गांव में एक युवक की उसके चचेरे भाई ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक की पत्नी सुमन ने पुलिस को बताया कि उसका पति 37 वर्षीय जोगिंद्र किसी काम से उसके देवर सुरेंद्र के घर गया था. वहीं जब वो अपने पति को बुलाने देवर के वहां गई तो देखा कि उसका देवर उसके पति को लाठी डंडों से पीट रहा था. उसका पति जोगिंद्र बेहोश होकर चारपाई पर पड़ा था. सुमन ने बताया कि उसका देवर उसे देखकर मौके से भाग गया.
हांसी में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति को घायल अवस्था में हांसी के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी सुमन के बयान पर सुरेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हांसी के डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि पुठी गांव में सुरेंद्र नामक एक शख्स ने अपने चचेरे भाई जोगेंद्र पर लाठियों से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 75वीं पुण्यतिथि, जानें कुछ रोचक तथ्य