हिसार: हांसी में महंत चंदनपुरी पर जानलेवा हमला करने के मामले में चौथे आरोपी युवक को पुलिस ने देर शाम को गिरफ्तार कर लिया. सीआईए ने खरड़ चुंगी निवासी अमन को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार वारदात के समय अमन ही बाइक चला रहा था. बता दें कि हांसी के समाधा मंदिर के गद्दीनशीन पंचमपुरी व मंदिर में पूर्व में मैनेजर रहे महंत चंदनपुरी के बीच मंदिर की गद्दी को लेकर विवाद चल रहा है. 6 अप्रैल को बरवाला रोड पर मंहत चंदनपुरी पर दो युवकों ने फायरिंग कर दी थी.
ये भी पढ़े- हरियाणा से प्रवासी मजदूरों का पलायन फिर शुरू, लॉकडाउन नहीं इस बार ये है घर वापसी की वजह
इस मामले में पुलिस ने समाधा के महंत पंचमपुरी, सोनू उर्फ कमांडो व संदीप को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस मामले में चौथे आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अमन को गिरफ्तार किया है जो खरड़ चुंगी इलाके का रहने वाला है. महंत से डील होने के बाद सोनू ने अपने गुर्गे संदीप से वारदात करवाई थी और पांच लाख रुपये में पूरी डील हुई थी. इसमें से दो लाख रुपये एडवांस दे दिए थे.
ये भी पढ़े- हरियाणा के इस जिले में भिड़े वकील और पुलिस, सीसीटीवी ने खोली पोल
वहीं, रिमांड के दौरान संदीप ने बताया कि वह अमन को यह बात कहकर ले गया था कि बरवाला रोड पर कोई काम है. अमन को आईपीसी की विभिन्न धारा के तहत गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ज्यादातर रकम को वे खर्च कर चुके हैं. करीब एक महीने पूर्व महंत पंचमपुरी ने यह पैसा उन्हें दिया था. आरोपी अमन को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी.