हिसार: जिले में विभिन्न खरीद एजेंसियों के माध्यम से अब तक 102779 मीट्रिक टन धान, 2517 मीट्रिक टन बाजरे और 1542 मीट्रिक टन मूंग की खरीद की जा चुकी है.
वहीं जिला में मिलर्स और डीलर्स द्वारा 85081 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 3921 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 8776 मीट्रिक टन और खाद्यापूर्ति विभाग द्वारा 5001 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है.
हिसार जिले में हुई एक लाख दो हजार मीट्रिक टन धान की खरीद 17698 मीट्रिक टन ग्रेड ए किस्म का धान, 21352 मीट्रिक टन पीबी-1509 किस्म का धान, 7 मीट्रिक टन शरबती धान, 2330 मीट्रिक टन मुच्छल धान तथा 61392 मीट्रिक टन बासमती किस्म का धान खरीदा गया है.
इन दामों पर खरीदी जा रही हैं फसलें
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि ग्रेड ए किस्म का धान 1835 रुपये प्रति क्विंटल, पीबी-1509 किस्म का धान 2100 से 2771 रुपये प्रति क्विंटल, शरबती धान 2300 से 2311 रुपये प्रति क्विंटल, मुच्छल धान 2295 से 2485 रुपये प्रति क्विंटल तथा बासमती धान 1950 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है.
जिला में 2 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से 2517 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा गया है जिसमें से 1319 मीट्रिक टन बाजरा हैफेड द्वारा, 1105 मीट्रिक टन बाजरा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा तथा 93 मीट्रिक टन बाजरा ट्रेडर्स द्वारा खरीदा गया है. इसी प्रकार 7050 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 1542 मीट्रिक टन मूंग की खरीद की गई है.
ये भी पढ़ें- बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र