हिसार: स्याहड़वा गांव में कुएं में मिट्टी गिरने से दबे किसान का रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है. दरअसल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फिर से बड़ा हादसा होने से बच गया. खुदाई के दौरान मिट्टी फिर से खिसक गई. जिसकी वजह से कुएं में मिट्टी खोद रहे एनडीआरएफ के जवान भी धंस गए. गनीमत रही कि जवान को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. सुरक्षा उपकरणों की वजह से एनडीआरएफ के जवान को तुरंत बाहर निकाल लिया गया.
सुरक्षा कारणों के चलते फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है. अभी तक मिट्टी में दबे किसान का कुछ भी पता नहीं चला है. रेतीली मिट्टी होने की जवह से रेस्कयू ऑपरेशन में देरी हो रही है. बार-बार मिट्टी नीचे खिसक रही है. जिसकी वजह से मिट्टी को मशीन की बजाय हाथ से बाल्टियों के जरिये खींच कर निकाला जा रहा है. खबर है कि अभी 10 फीट और खुदाई बाकी है. अभी तक एक शख्स के शव को बाहर निकाला गया है. दूसरे का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.
खराब मौसम ने रोका रेस्क्यू ऑपरेशन: आंधी और तूफान के चलते सुरक्षा कारणों की वजह से सेना और एनडीआरएफ की टीम को सुबह करीब 4:40 पर रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा था. बार-बार बिजली जाने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार देरी हुई. कुछ समय बाद जब मौसम स्थिर हुआ, तो फिर से एनडीआरएफ टीम ने ऑपरेशन शुरू किया, ताकि खेत के मालिक जयपाल को जल्द निकाला जा सके.