हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन रुका, कुएं की खुदाई करते वक्त फिर खिसकी मिट्टी, NDRF का जवान बाल बाल बचा

हिसार जिले के स्याहड़वा गांव में कुएं में दबे दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के शव को बाहर निकाल लिया (Two laborers buried in the well in Hisar) गया है. दूसरे का शव नहीं मिल पाया है. रेस्क्यू ऑपरेशन को फिलहाल रोक दिया गया है.

Two laborers buried in the well in Hisar
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, एक का शव बरामद, दूसरे की खोज जारी

By

Published : May 23, 2022, 10:11 AM IST

Updated : May 23, 2022, 9:55 PM IST

हिसार: स्याहड़वा गांव में कुएं में मिट्टी गिरने से दबे किसान का रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है. दरअसल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फिर से बड़ा हादसा होने से बच गया. खुदाई के दौरान मिट्टी फिर से खिसक गई. जिसकी वजह से कुएं में मिट्टी खोद रहे एनडीआरएफ के जवान भी धंस गए. गनीमत रही कि जवान को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. सुरक्षा उपकरणों की वजह से एनडीआरएफ के जवान को तुरंत बाहर निकाल लिया गया.

सुरक्षा कारणों के चलते फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है. अभी तक मिट्टी में दबे किसान का कुछ भी पता नहीं चला है. रेतीली मिट्टी होने की जवह से रेस्कयू ऑपरेशन में देरी हो रही है. बार-बार मिट्टी नीचे खिसक रही है. जिसकी वजह से मिट्टी को मशीन की बजाय हाथ से बाल्टियों के जरिये खींच कर निकाला जा रहा है. खबर है कि अभी 10 फीट और खुदाई बाकी है. अभी तक एक शख्स के शव को बाहर निकाला गया है. दूसरे का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, एक का शव बरामद, दूसरे की खोज जारी

खराब मौसम ने रोका रेस्क्यू ऑपरेशन: आंधी और तूफान के चलते सुरक्षा कारणों की वजह से सेना और एनडीआरएफ की टीम को सुबह करीब 4:40 पर रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा था. बार-बार बिजली जाने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगातार देरी हुई. कुछ समय बाद जब मौसम स्थिर हुआ, तो फिर से एनडीआरएफ टीम ने ऑपरेशन शुरू किया, ताकि खेत के मालिक जयपाल को जल्द निकाला जा सके.

25 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एक शव बरामद

क्या है पूरा मामला:बता दें कि रविवार सुबह 7 बजे स्याहड़वा गांव के जयपाल और जगदीश खेत में बने एक गहरे कुएं में किसी काम से उतरे थे. वहीं दो-तीन व्यक्ति कुएं के ऊपर ही मौजूद थे. दोनों 40 फुट नीचे कुएं में काम कर ही रहे थे कि कुएं की मिट्टी धंस गई. जिसके चलते जयपाल और जगदीश मिट्टी के नीचे दब (Two laborers buried in the well in Hisar) गए. कुएं के ऊपर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.

हिसार हादसा: 10 फीट की खुदाई बाकी

पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन कामयाबी ना मिलने पर सेना और एनडीआरएफ ने बुलाया. रविवार शाम से ही एनडीआरएफ और सेना के जवाब रेस्क्यू ऑपरेशन (hisar well rescue) में जुटे हुए हैं. इस हादसे को 32 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. खबर है कि अभी 10 फीट और खुदाई होनी बाकी है. जिसमें अभी करीब 2 से तीन घंटे का समय लग सकता है. रेतीली मिट्टी होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हो रही है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा: कुएं की मिट्टी में 2 मजदूरों के धंसने का मामला, NDRF-सेना को मिली सफलता, एक व्यक्ति का शव निकाला

Last Updated : May 23, 2022, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details