हिसार:आईजी हिसार मंडल ने अपने कार्यालय में गुरुवार को सीआरएम कॉलेज के एनएसएस कैडेटस को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरुक किया. साथ ही साथ उन्हें सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पुस्तकें भी भेंट की.
आईजी संजय कुमार ने कहा कि एक वाहन चालक के रूप में हम सबका निरन्तर प्रयास होना चाहिए कि हमारा ड्राइविंग कौशल बेहतर हो और हमारी ड्राइविंग अपने लिये, वाहन में सवार यात्रियों के लिये और सड़क पर चल रहे अन्य चालकों के लिये एक सुरक्षित और सुखद अनुभव बनें.
ये भी पढ़ें-हिसार: 22 फरवरी से 3 मार्च तक बच्चों को खिलाई जाएंगी एल्बेंडाजोल टैबलेट