हिसार: बरवाला विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम शालिनी चेतल ने खर्च रजिस्टर चेक न करवाने वाले 5 प्रत्याशियों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें 14 अक्तूबर को होने वाली दूसरी खर्च रजिस्टर चेकिंग में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है.
14 अक्तूबर को दूसरी खर्च रजिस्टर चेकिंग
आरओ शालिनी चेतल ने बताया कि विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के खर्च की चेकिंग और इनके द्वारा तैयार किए जा रहे खर्च रजिस्टर की जांच 10 अक्तूबर को खर्च पर्यवेक्षक सुधेंदु दास द्वारा की गई. इसमें प्रत्याशियों अथवा उनके प्रतिनिधियों को खर्च निगरानी टीम के समक्ष अपने विवरण प्रस्तुत करने थे. इसके लिए सभी प्रत्याशियों को सूचित किया गया था. खर्च रजिस्टर चेकिंग के दौरान खर्च पर्यवेक्षक ने खर्च विवरणों की प्रविष्टि के संबंध में प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों की शंकाओं का भी समाधान किया.
इन्हे भेजा गया नोटिस
बरवाला विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सुभाष, जननायक जनता पार्टी प्रत्याशी जोगीराम सिहाग, इनेलो प्रत्याशी रघुविंद्र, शिवसेना प्रत्याशी विजय कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी रघुवीर की ओर से स्वयं प्रत्याशी अथवा उनका प्रतिनिधि खर्च रजिस्टर चेक करवाने के लिए नहीं पहुंचें. इस पर इन सभी प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है और इन्हें हिदायत दी गई है कि 14 अक्तूबर को होने वाली द्वितीय चेकिंग में अपने खर्च रजिस्टर और अन्य विवरण सहित वे स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित होना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के खर्च की तीसरी चेकिंग 18 अक्तूबर को की जाएगी.
नलवा में 7 प्रत्याशियों को नोटिस जारी
नलवा विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने विस क्षेत्र के उन सात प्रत्याशियों को स्थिति स्पष्ट करने के लिए नोटिस जारी किए हैं जिन्होंने खर्च रजिस्टर की जांच के लिए निर्धारित किए गए 10 अक्तूबर के दिन अपने खर्च की जांच नहीं करवाई.
नलवा में इन्हें भेजा गया नोटिस
आरओ उत्तम सिंह ने इनैलो प्रत्याशी सतपाल काजला और जसबीर, रणदीप लोहचब, राजकुमार खुंडिया, रविंद्र मंगाली, पवन कुमार तथा संदीप हिंदुस्तानी आदि सभी आजाद उम्मीदवारों को नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. आरओ ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के लिए चुनाव से पहले तीन बार अपने खर्च रजिस्टर की जांच खर्च निगरानी समिति के समक्ष करवानी अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- चौधर की जंग: क्या लोकसभा चुनाव हारने के बाद विधानसभा में अपनी सीट बचा पाएंगे हुड्डा?