हिसार:हांसी पुलिस ने नाइट डोमिनेशन में रात्रि चेकिंग का विशेष अभियान चलाया. इस दौरान सभी डीएसपी, सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. अभियान के दौरान छोटे-बड़े कुल 1681 वाहनों की चेकिंग की गई.
पुलिस द्वारा जिले में अनेक जगह पर नाका प्वांइट लगाकर आने जाने वाले 741 दोपहिया वाहनों, 429 चार पहिया वाहनों, 333 लाइट व्हीकल्स व 178 बड़े वाहनों की चेकिंग की गई. 8 अभियोग दर्ज करके 4 आरोपियों को 177 बोतल शराब व सट्टा खाईवाली के आरोप में 2 गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 16220 रुपये बरामद करके गिरफ्तार किया गया.
हांसी में चलाया गया नाइट डोमिनेशन अभियान, 1681 वाहनों की चेकिंग की गई पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में व पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार सभी डीएसपी, सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व अन्य कर्मचारियों ने नाइट डोमिनेशन में रात्रि चेकिंग का विशेष अभियान चलाया. अभियान के दौरान छोटे-बड़े कुल 1681 वाहनों की चेकिंग की गई.
हांसी में चलाया गया नाइट डोमिनेशन अभियान, 1681 वाहनों की चेकिंग की गई नाइट डोमिनेशन के दौरान दुष्चरित्र व्यक्तियों, हिस्ट्रीशीटरों को चैक किया गया. होटलों, ढाबों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एटीएम बूथ आदि चेक किए गए. ऐसे अभियान से आपराधिक व असामाजिक तत्वों में भय बनता है. अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए आगे भी इस तरह के नाईट डोमिनेशन अभियान चलते रहेंगे.
ये भी पढ़ें-पूर्व पार्षद के समर्थकों ने किया NH-1 जाम, पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम खुलवाया