हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: कोरोना का डर भापते हुए नारनौंद प्रशासन हुआ सख्त

हिसार में कोरोना का पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद नारनौंद प्रशासन भी सख्त दिखाई दे रहा है. मंगलवार को नारनौंद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बेवजह घूमने वाले लोगों पर करवाई करते हुए उठक बैठक करवाई. साथ ही चेतावनी देकर छोड़ दिया.

Narnaund administration became tough, fearing Corona.
कोरोना के डर भापते हुए नारनौंद प्रशासन हुआ सख्त.

By

Published : Mar 31, 2020, 11:44 PM IST

हिसार: प्रदेश में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सरकार और प्रशासन की ओर से लोगों घर न निकलने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन लोग सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं कोरोना के डर को भांपते हुए प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है.

हिसार में कोरोना का पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद नारनौंद प्रशासन भी सख्त दिखाई दे रहा है. मंगलवार को नारनौंद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए उठक बैठक करवाई और कुछ समय के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

इस दौरान डीएसपी जोगिंद्र राठी खुद कमान संभाले हुए थे. पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील की जा रही है. लेकिन कुछ लोग मामने को तैयार नहीं है.

डीएसपी जोगिंदर राठी ने बताया कि हिसार में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद से नारनौद क्षेत्र में सख्ती कर दी है.साथ ही बाहर आने जाने वाले लोगों को भी समझाकर घर भेज दिया जा रहा है. गांव – गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. साथ ही लगातार लोगों के मेडिकल चेकअप भी करवाएं जा रहें हैं.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद

नारनौद में कोरोना के डर के चलते सतर्कता बरती जा रही है. सरकार और प्रशासन लोगों को घर बाहर न निकलने की अपील कर रहा है. लेकिन इस डर के माहौल में भी कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बेवजह घर से बाहर निकल रहें.प्रदेश सरकार ने पुलिस को आदेश दिया है कि शरारती तत्वों पर शख्त से शख्त कार्रवाई की जाए. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details