हिसार: प्रदेश में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सरकार और प्रशासन की ओर से लोगों घर न निकलने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन लोग सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं कोरोना के डर को भांपते हुए प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है.
हिसार में कोरोना का पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद नारनौंद प्रशासन भी सख्त दिखाई दे रहा है. मंगलवार को नारनौंद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए उठक बैठक करवाई और कुछ समय के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
इस दौरान डीएसपी जोगिंद्र राठी खुद कमान संभाले हुए थे. पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील की जा रही है. लेकिन कुछ लोग मामने को तैयार नहीं है.