हिसार: मुख्य आरोपी अतुल ने अपने दोस्त प्रकाश पंडित और मनीषा से गांव में चूड़ी बेचने के बहाने पहले रेकी करवाई, फिर वह खुद भी गांव में दो बार आया. रेकी के बाद गुरुवार रात को 2 बजे अतुल अपने साथियों के साथ चाकू व डंडे लेकर सुनील के घर में घुसा. हिसार उप पुलिस अधीक्षक कप्तान सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि गांव डोभी निवासी सुनील कुमार पर उसके घर में घुसकर चाकू और डंडों से हमला कर गंभीर चोटें मारी गई थी. जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सुनील कुमार के साथ ही बीच बचाव करने आए सुनील के पिता रामकुमार और माता बिमला पर भी हमला किया गया था.
हिसार सदर थाना पुलिस (Hisar Sadar Thana Police) की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रोहनिया, बिहार निवासी अतुल के साथ मृतक सुनील की पत्नी रोशनी का प्रेम प्रसंग था. जून 2021 में अतुल रोशनी को गांव भिरानी राजस्थान से लेकर भाग गया था. जिस संबंध में राजस्थान पुलिस ने मुकदमा किया था. राजस्थान पुलिस ने दोनो को पकड़ कर अदालत में पेश किया, जहां रोशनी ने अतुल के पक्ष में बयान दिया. बयान के आधार पर अतुल को कोर्ट में बरी कर दिया गया.
उसके कुछ समय बाद नवंबर 2021 में रोशनी के घरवालों ने रोशनी की शादी डोभी निवास सुनील के साथ कर दी थी. शादी के बाद से रोशनी सुनील के साथ रह रही थी. इसी दौरान अतुल ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की. याचिका में उसने कहा कि रोशनी उसकी पत्नी है जिसको गांव डोभी में सुनील द्वारा जबरदस्ती रखा गया है. याचिका पर रोशनी को हाई कोर्ट दिल्ली में पेश किया गया जहां रोशनी ने सुनील के साथ रहने के पक्ष में अपने बयान दिए और उसके बाद से रोशनी सुनील के साथ ही रह रही थी. इसी दौरान अतुल फेसबुक पर पोस्ट डालता रहता था कि रोशनी उसकी पत्नी है और वह उसे हर हालत में पाकर रहेगा.
इसके बाद आरोपी अतुल ने रोशनी को पाने के लिए योजना बनानी शुरू कर दी. इसी बीच अतुल की अंबेनगर, मुंबई निवासी प्रकाश पंडित नमक व्यक्ति से दोस्ती हो गई. प्रकाश पंडित ने अहमदाबाद निवासी मनीषा से प्रेम विवाह किया था और वह उसके साथ मुंबई में ही रहती थी. प्रकाश पंडित को मनीषा के घरवालों से खतरा था. अतुल ने योजनानुसार प्रकाश पंडित और मनीषा को अपने चंगुल में फंसाया. अतुल ने दोनो कों कहा कि तुम गांव डोभी, हरियाणा चले जाओ वहां मनीषा के घरवालों से तुम्हे कोई खतरा नहीं होगा.