हिसार: सांसद बृजेंद्र सिंह ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक के दौरान जिले में चल रहीं केंद्र सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.
सांसद ने नाराजगी जताई
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे विभाग द्वारा उपयुक्त स्तर के अधिकारी और अपेक्षित रिपोर्ट ना भेजे जाने पर सांसद ने नाराजगी जताते हुए मंत्रालय को इसकी शिकायत करने के निर्देश दिए.
राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे की कार्यप्रणाली से नाखुश नजर आए सांसद, देखें वीडियो ये रहे बैठक में मौजूद
बैठक में राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स, बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग, विधायक विनोद भयाना, नारनौल विधायक राम कुमार गौतम, उपायुक्त अशोक कुमार मीणा और अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह भी मौजूद रहे.
दिशा कमेटी की बैठक
जानकारी के मुताबिक दिशा कमेटी की बैठक में रेल विभाग द्वारा योजनाओं की रिपोर्ट नहीं भिजवाई गई थी और डीआरएम के स्थान पर असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर को भेज दिया गया. जिन्हें जिला में चल रही योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी. इस पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे बृजेंद्र सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए रेल मंत्री को इस संबंध में पत्र लिखने के निर्देश दिए कि विभाग द्वारा सांसद की समीक्षा बैठक को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी, सक्षम अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित न होने तथा जिला में चल रहे विकास कार्यों के समुचित जानकारी न होने पर बैठक में आए एनएच के अधिकारियों को अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- CAA पर बोले हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन, कहा- मुसलमानों को भड़का रही कांग्रेस