हिसार: चीन से चला कोरोना वायरस देश के महानगरों, छोटे शहरों से होता हुआ गांव की दहलीज तक दस्तक दे चुका है. हिसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. उकलाना के गांव खैरी में भी एक बाहर से आए हुए व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. ग्रामीण क्षेत्र में फैल रहे कोरोना के संक्रमण से एक ओर जहां सरकार चिंतित है वहीं प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे प्रबंध करने चाहिए जिससे कोरोना संक्रमित लोग गांव में ना आ सके. ग्रामीणों ने कहा कि लोग बाहर से आकर गांव में कोरोना फैला रहे हैं जो चिंता का विषय है. गांव में मिल रहे कोरोना संक्रमित ज्यादातर लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री है.
ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, लेकिन उनसे कई लोग संपर्क में आ भी चुके हैं. उन्होंने ये भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अगर कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज बाहर से आते हैं तो इससे कोरोना वायरस फैलने का भय ज्यादा बना रहता है. इसलिए प्रशासन उन्हें तब तक गांव में आने की इजाजत ना दें जब तक वह ठीक नहीं हो जाते और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती.