हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जानकारीः हरियाणा में मूंग की खरीद शुरू, जानिए मंडी में किस दिन खरीदी जाएगी आपके गांव की मूंग - मूंग फसल खरीदी हिसार

हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने किसानों को परेशानी से बचाने और उनकी सुविधा के लिए प्रत्येक गांव के किसानों के लिए फसल खरीद के दिन निर्धारित किए हैं.

schedule of Moong crop purchase in hisar mandi

By

Published : Oct 28, 2019, 9:48 PM IST

हिसार:किसानों से मूंग की फसल खरीदने के लिए हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन ने गांव वाइज रोस्टर तैयार किया है ताकि किसी भी गांव के किसान को अपनी फसल बेचने में दिक्कत न आए.

हैफेड के जिला प्रबंधक के अनुसार प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला के मूंग उत्पादक किसानों की फसल की खरीद सुचारू तरीके से की जा रही है. उपायुक्त अशोक कुमार मीणा के आदेशानुसार किसानों को परेशानी से बचाने और उनकी सुविधा के लिए प्रत्येक गांव के किसानों के लिए फसल खरीद के दिन निर्धारित किए गए हैं.

हिसार मंडी का शेड्यूल

  • हिसार अनाज मंडी में 29 अक्तूबर को गांव कैमरी, नंगथला, तलवंडी रुक्का, बालावास, हिंदवान, दाहिमा, शाहपुर, गंगवा व तलवंडी बहबलपुर
  • 30 अक्तूबर को बाडो ब्राह्मणान, धान्सू, मात्रश्याम, कालवास, पातन, मंगाली सुरतिया व डाया
  • 31 अक्तूबर को पनिहारी चक्क, रावलवास खुर्द, देवां, नलवा, मुकलान, गुंजार, जगान, खरड़ व पायल के किसानों की मूंग खरीदी जाएगी
  • 4 नवंबर को गांव रावतखेड़ा, भेरियां, गावड़, चौधरीवास, श्यामसुख, चौधरीवाली, घुड़साल व कुटियाखेड़ी
  • 5 नवंबर को खारिया, सुंडावास, सलेमगढ़, तेलनवाली, भैणी बादशाहपुर, प्रभुवाला
  • 6 नवंबर को बांडाहेड़ी, किरतान, बुगाना, ज्ञानपुरा, हसनगढ़
  • 7 नवंबर को बालसमंद
  • 8 नवंबर को रावलवास कलां व सीसवाला
  • 11 नवंबर को भिवानी रोहिला व बुड़ाक
  • 13 नवंबर को डोभी
  • 14 नवंबर को गोरछी
  • 15 नवंबर को सरसाना के किसानों की मूंग फसल की खरीद की जाएगी

आदमपुर मंडी का शेड्यूल

  • आदमपुर स्थित अनाज मंडी में 29 अक्तूबर को गांव चूली बागडिय़ान व मलापुर
  • 30 अक्तूबर को काबरेल व खारा बरवाला
  • 31 अक्तूबर को बगला व असरावां
  • 4 नवंबर को गांव भाणा
  • 5 नवंबर को कालीरावण
  • 6 नवंबर को न्योली खुर्द
  • 7 नवंबर को काजलां
  • 8 नवंबर को चूली खुर्द
  • 11 नवंबर को सदलपुर
  • 13 नवंबर को खासा महाजन
  • 14 नवंबर को दड़ौली व 15 नवंबर को गांव खैरमपुर के किसानों की मूंग फसल की खरीद की जाएगी.

हांसी अनाज मंडी का शेड्यूल

इसी प्रकार हांसी अनाज मंडी में 29 अक्तूबर को हांसी, 30 अक्तूबर को गांव कंवारी, 31 अक्तूबर को गांव कुलाना तथा 4 नवंबर को गांव उमरा के किसानों की मूंग फसल खरीदी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details