हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Haryana Weather Alert: हरियाणा में फिर लौटेगा मानसून! इस दिन से शुरू होगी बारिश - Heat Wave in Haryana

हरियाणा में 19 अगस्त देर रात से मौसम में बदलाव होगा. 20 अगस्त से 23 अगस्त के दौरान बीच-बीच में राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम में इस बदलाव के चलते राज्य में दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

monsoon-will-return-in-haryana-chances-of-rain-from-august-20-to-august-23
Haryana Weather Alert: हरियाणा में फिर लौटेगा मानसून! 20 अगस्त से 23 अगस्त तक बारिश की संभावना

By

Published : Aug 19, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Aug 19, 2021, 11:56 AM IST

हिसार:हरियाणा में गर्मी (Heat Wave in Haryana) बढ़ने के साथ ही अब फिर से मौसम बदलने (Changing Weather) वाला है. मानसून को लेकर फिलहाल क्या स्थिति है, इसको लेकर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agriculture University) के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम एल खीचड़ (Dr. ML Kheechad) ने पुर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में 19 अगस्त देर रात से मौसम में बदलाव की संभावना है. जिसके बाद 20 अगस्त से 23 अगस्त के तक राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.

हरियाणा में मौसम के बदलाव पर डॉ. खीचड़ ने बताया कि मॉनसून की टर्फ रेखा का पश्चिमी छोर 10 अगस्त से हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने के कारण राज्य में मानसूनी हवाएं कमजोर होने के कारण मानसून ब्रेक की स्थिति बनी हुई है, परन्तु बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से अगले दो दिनों में मॉनसून हवाओं में बदलाव की संभावना है.

ये भी पढ़ें-Haryana Weather Update: हरियाणा के कुछ इलाकों में आज हो सकती है हल्की बारिश, लेकिन गर्मी और उमस रहेगी बरकरार

इससे हरियाणा में 19 अगस्त देर रात से मौसम में बदलाव होगा. 20 अगस्त से 23 अगस्त के दौरान बीच-बीच में राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम में इस बदलाव के चलते राज्य में दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी हरियाणा यानी पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर व दक्षिण पूर्वी हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद, मेवात और गुरुग्राम जिले के कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है.

इस साल चंडीगढ़ में भी मानसून की बारिश में करीब 37 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. अगले 30 दिनों में मानसून का सीजन खत्म होने की उम्मीद है. पिछले कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियां बंद हैं, लेकिन अब कुछ संभावना बन रही है. 20 अगस्त से मानसून सक्रिय हो रहा है. इससे चंडीगढ़ सहित हरियाणा व पंजाब के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें-Haryana Weather Update: गर्मी और उमस करेगी बेहाल, जानें कब बन रहे बारिश के आसार

Last Updated : Aug 19, 2021, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details