हिसार: मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में 20 जुलाई तक सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक (Haryana Agricultural University) डॉ. एमएल खीचड़ के मुताबिक 20 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मौसम वाैज्ञानिक ने 21 जुलाई के बाद फिर से पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई (Monsoon in Hisar) है.
बता दें कि प्रदेश में मानसून ने 30 जून से दस्तक दी थी. तब से लेकर आज तक (19 जुलाई) हरियाणा राज्य में 145.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश (142.53 मिलीमीटर) से 2 % ज्यादा है. हरियाणा के 14 जिलों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश हुई (Monsoon in Haryana) है. लेकिन 8 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश झज्जर व कैथल में और सब से कम बारिश भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम में दर्ज की गई है.