हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Monsoon in Haryana: हरियाणा में फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना - Monsoon in Haryana

हरियाणा में एक बार फिर से झमाझम बारिश होने की संभावना है. हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की तो कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती (Monsoon in Hisar) है. वहीं 20 जुलाई तक सामान्य बारिश होने के आसार हैं.

Monsoon in Haryana State
20 जुलाई तक सामान्य बारिश होने के आसार

By

Published : Jul 19, 2022, 5:21 PM IST

हिसार: मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में 20 जुलाई तक सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक (Haryana Agricultural University) डॉ. एमएल खीचड़ के मुताबिक 20 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मौसम वाैज्ञानिक ने 21 जुलाई के बाद फिर से पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई (Monsoon in Hisar) है.

बता दें कि प्रदेश में मानसून ने 30 जून से दस्तक दी थी. तब से लेकर आज तक (19 जुलाई) हरियाणा राज्य में 145.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश (142.53 मिलीमीटर) से 2 % ज्यादा है. हरियाणा के 14 जिलों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश हुई (Monsoon in Haryana) है. लेकिन 8 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश झज्जर व कैथल में और सब से कम बारिश भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम में दर्ज की गई है.

21 जुलाई से हरियाणा में फिर हो सकती है झमाझम बारिश

डॉ. एमएल खीचड़ के मुताबिक मानसून टर्फ अब सौराष्ट्र, दिसा, रायसेन, अंबिकापुर, उड़ीसा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है जो अगले दो दिनों में उत्तर की तरफ सामान्य स्थिति में आने की पूरी संभावना है. इस प्रभाव की वजह से अरब सागर से आने वाली नम हवाओं में भी कुछ कमी आने की संभावना है.

मौसमी प्रभाव के कारण हरियाणा राज्य में 20 जुलाई के दौरान मौसम में परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तर हरियाणा में अंबाला यमुनानगर कुरुक्षेत्र कैथल पंचकूला जिलों में बारिश की ज्यादा संभावना है. 21 जुलाई से बंगाल की खाड़ी से मानसूनी हवाएं सक्रिय होने से राज्य में बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details